घर घर मंगलाचार कार्यक्रम में धर्म की हो रही है प्रभावना
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-APR-2025
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की आनंद नगर ईकाई की सदस्य श्रीमती मंजु ठोलिया के निवास स्थान पर घर-घर मंगलाचार कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही हर्षोल्लास व भक्तिभाव पूर्वक हुआ। समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि सर्वप्रथम जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर 1008 श्री आदिनाथ भगवान एवं वर्तमान शासन नायक एवं चौबीसवें तीर्थंकर 1008 भगवान महावीर स्वामी के चित्र पर दीप प्रज्जलवन किया गया मंगलाचरण जयंति पाटनी ने किया
जैन भजन गायक अंकित जैन ने भगवान महावीर जन्मोत्सव पर भजनो की प्रस्तुति के माध्यम से भक्ति कराई समिति की मंत्री सरला लुहाडिया ने बताया कि माता त्रिशला की भूमिका मैना बडजात्या व राजा सिद्धार्थ की भूमिका मधु काला ने निभाई। महावीर झुले पलना प्यारो लागे वीरो मारो भजन पर मंजु ठोलिया,अंजु गोधा, गरिमा जैन, मनोज ठोलिया, मनीष गोधा ने भक्ति की
आज प्रभु जन्म हुआ मन हे मेरा मग्न हुआ भजन पर निष्ठा ठोलिया, सुनिधि ठोलिया ने भक्ति नृत्य किया व बधाई गीत पर समिति सदस्याओं के साथ उपस्थित जैन धर्मावलंबियों ने भक्ति की। सभी ने क्रमबद्ध तरीके से भगवान का पालना झुलाया समिति पदाधिकारियों ने पुण्यार्जक परिवार का सम्मान कर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर आनंद नगर ईकाई अध्यक्ष अंजु अजमेरा, पूर्व अध्यक्ष शिखा बिलाला,संस्थापक सुर्यकांता जैन,कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी,प्रकोष्ठ मंत्री रेणु पाटनी,अनिता बडजात्या, नवल छाबडा सहित 100 से अधिक महिलाए एक से परिधान धारण किए हुए उपस्थित रही अंत मे मनोज ठोलिया ने सभी आगन्तुको का आभार प्रकट किया।।।।।
Comments
Post a Comment