समाजसेवी राकेश पालीवाल ने अपना जन्मदिन सादगी से मनाया, जीवदया के साथ जरूरतमंदो को दी सेवा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-APR-2025
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था के सक्रिय सदस्य एवं समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल ने अपने जन्मदिवस को सादगी से मनाते हुए जीवदया के साथ जरूरतमंदो को सेवा दिलवाकर मनाते हुए कई सेवा कार्य सम्पन्न करवाए। क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में एवं क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अनिल कुमार छाजेड़ के मुख्य आतिथ्य में नागफाणी स्थित आनंद गोपाल गऊ शाला की अशक्त गौमाताओं को गुड के साथ हराचारा की सेवा दी साथ ही इस अवसर पर गऊशाला में फल आदि का वितरण किया साथ ही अजमेर के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से 100 से अधिक जरूरतमंद परिवार के बच्चो को नए वस्त्र में पेंट शर्ट टी शर्ट सलवार सूट के साथ खाद्य सामग्री में बिस्किट टाफी आदि का वितरण किया इस अवसर पर दरगाह क्षेत्र, स्टेशन रोड सहित अन्य स्थानों पर मिष्ठान (शुद्ध घी से निर्मित दूध के लड्डू ) का वितरण किया। लायन अतुल पाटनी ने बताया कि इन सेवा कार्यों से 200 गोवंश के साथ 250 व्यक्ति लाभान्वित हुए। अंत में क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अनिल कुमार छाजेड़ ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार जताया ।।।।।
Comments
Post a Comment