अजेमर जिला प्रशासन द्वारा 7 वंडर्स को तोड़ने की कार्यवाही पर अजमेर युवा कांग्रेस ने टायर जलाकर किया विरोध
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-MAR-2025
|| अजमेर || आनन फानन में अजेमर जिला प्रशासन द्वारा अजेमर 7 वंडर्स को तोड़ने की कार्यवाही पर अजमेर युवा कांग्रेस ने टायर जला कर विरोध दर्ज किया। मोहित मलहोत्रा जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस ने बताया कि अजेमर जिला प्रशासन द्वारा 7 वंडर को इतनी आनन फानन में तोड़ा जाना समझ से परे हे, प्रशासन द्वारा इतनी तत्परता विकास के किसी भी कार्य में देखने को नहीं मिली, ऐसा प्रतीत होता हे कि 7 वंडर्स के निर्माण से लेकर तोड़ने तक किसी बड़े अधिकारियों पर गाज गिरने की आशंका हे इसलिए मध्य रात्रि में गेट पर तला लगा कर चोरी छुपे 7 वंडर्स को क्रेन व जेसीबी द्वारा तोड़ा जा रहा हे जिसके विरोध में युवा कांग्रेस के हजारों कार्यक्रता मौके पर पहुंच कर टायर जला व नारे बाजी कर के दोषी अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रकट करते उच्च स्तरीय जांच की मांग की जब 7 वंडर का निर्माण हो रहा था तब NGT कोर्ट की शरण में क्यों नहीं गए, 7 वंडर का निर्माण एक ही दिन में तो पूर्ण नहीं हुआ 7 वंडर को बनने में काफी साल लगे, इन सब से ये प्रतीत होता हे कि इस पूरे खेल में बड़े अधिकारी व नेताओं की मिली भगति की बु नजर आती हे
युवा कांग्रेस ने जब मौके पर मौजूद उच्च अधिकारों से बात करना चाह तो मुख्य द्वार पर तला लगा पुलिस द्वारा युवा कांग्रेस को अंदर जाने नहीं दिया इस से प्रतीत होता हे कि प्रशासन के काले हाथ भी इस कृत्य में शामिल हे।
हम जिला प्रशासन से मांग करते हे कि जिन भी अधिकारियों के 7 वंडर निर्माण की स्वीकृति देने में हस्ताक्षर हे उन सभी की सैलरी में से 7 वंडर की पूरी निर्माण राशी वसूल करने साथ ही दोषियों के खिलाफ विभागीय जांच करते हुए जो लिप्त पाए जाते हे उन्हें नौकरी से बर्खास्त करें की मांग करते ।
सागर मीणा ने बताया कि जनता की मेहनत की कमाई को हम इस तरह बरबाद होते हुए कतई बर्दाश नहीं करेंगे कांग्रेस और युवा कांग्रेस अजमेर की आमजन को साथ लेकर भरी विरोध व प्रदर्शन करेगा और जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलेगी तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
विरोध प्रदर्शन में मौजूद पद अधिकारी शहर कांग्रेस सचिव सागर मीणा, युवा कांग्रेस उत्तर विधानसभा अध्यक्ष शोएब अख्तर, ओमप्रकाश मंडावरा, शब्बीर चीता, प्रशांत साहू, पंकज बैरवा, देवेंद्र कुमार, अरबाज खान, अरशद, रवि कुमार, कार्तिक दादीच, अंकित पंवार, विक्रम चौहान, महिपाल सिंह आदि युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।।।।।
Comments
Post a Comment