हैकाथॉन 2025" के फाइनल राउंड का भव्य समापन, नवाचार और तकनीकी प्रतिभा का हुआ अद्भुत संगम
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-MAR-2025
|| अजमेर || आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, अजमेर के कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित "हैकाथॉन 2025" का अंतिम चरण आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में नवाचार और तकनीकी दक्षता का अनूठा प्रदर्शन देखने को मिला। फाइनल राउंड "आइडिया इम्प्लिमेंटेशन" में भाग लेने वाली 8 टीमों ने अपने प्रोजेक्ट्स को तकनीकी रूप से विकसित कर निर्णायक मंडल के समक्ष प्रस्तुत किया। इस अवसर पर श्री देवेश बाड़मेड़ा (अतिरिक्त निदेशक, DO IT & C ऑफिस, अजमेर) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों के विचारों और तकनीकी कौशल की सराहना करते हुए कहा, "तकनीकी क्षेत्र में निरंतर नवाचार और अनुसंधान ही किसी राष्ट्र को प्रगति की ओर ले जाता है। ऐसे आयोजनों से छात्रों को अपनी रचनात्मकता और तकनीकी क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है।" इस रोमांचक प्रतियोगिता में "गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम ने टीम लीडर चेतन रावत के नेतृत्व में, किशन सिंह, यशवीर, हर्षित कुण्ड्रीवाल" ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आर्यभट्ट कॉलेज की टीम ने टीम लीडर "रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में, पंकज सांखला, समीर खान, सुरेंद्र सैनी की टीम" उपविजेता रही। विजेता टीम को ₹10,000 नकद पुरस्कार, मोमेंटो, पेन ड्राइव, इयर बड और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जबकि उपविजेता टीम को ₹5,000 नकद पुरस्कार, मोमेंटो, पेन ड्राइव, नैक बैंड और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, लकी ड्रॉ के माध्यम से विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के ऋषभ अजमेरा को एक स्मार्टफोन उपहार स्वरूप दिया गया। इस अवसर पर आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, अजमेर के चेयरमैन डॉ. अमित शास्त्री ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा, "हमारा संस्थान सदैव छात्रों के बौद्धिक विकास और तकनीकी दक्षता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह हैकाथॉन छात्रों के नवाचार को एक नई दिशा प्रदान करता है।" संस्थान की निदेशिका डॉ. ऋद्धिमा शास्त्री ने कहा, "तकनीकी शिक्षा को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखकर व्यावहारिक अनुभव देना ही इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य है। हम भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे।" संस्थान की प्रधानाचार्य डॉ. इंद्रप्रीत छाबड़ा ने सभी का धन्यवाद प्रस्तुत करते हुए कहा, "छात्रों में तकनीकी कौशल विकसित करने के लिए यह हैकाथॉन एक प्रभावशाली मंच साबित हुआ है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी नवाचार की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।" कार्यक्रम समन्वयक श्री गिरीश कपूर (एकेडमिक डायरेक्टर, आई.टी.) ने कहा, "इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को अपने विचारों को वास्तविक उत्पादों में बदलने का अवसर मिला। हम इस तकनीकी यात्रा को और आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।" संस्थान प्रशासन ने यह भी घोषणा की कि आने वाले वर्षों में "हैकाथॉन" जैसे और अधिक तकनीकी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे छात्र नवाचार, स्टार्टअप कल्चर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस जैसे आधुनिक तकनीकी विषयों में और अधिक प्रगति कर सकें। "हैकाथॉन 2025" ने अजमेर और आसपास के क्षेत्रों के आईटी छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और नवाचार को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त मंच प्रदान किया। इस सफल आयोजन के साथ, छात्रों के बीच तकनीकी क्षेत्र में नए प्रयोगों और अनुसंधान की भावना को और अधिक प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की कार्यकारणी टीम में अंकित खंडेलवाल, सविता सिंह, निशा उपम्नु, समर्थ सिंह, इंदरसैन चौहान, सुदर्शन सागर शर्मा, उत्सव चौहान, राजकुमार मेघवंशी, रिंकू जांगिड, भानुप्रताप आदि ने सहयोग किया वही मंच संचालन सविता सिंह के द्वारा किया गया।।।।।।।।।
Comments
Post a Comment