रा.उ. मा. अंध विद्यालय आदर्श नगर अजमेर में स्काउट व गाइड प्रभारी की मीटिंग का आयोजन किया गया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-FEB-2025
|| अजमेर || राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ श्रीनगर ( अजमेर ग्रामीण) के सचिव भगवत डांगी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय आदर्श नगर अजमेर में स्काउट व गाइड प्रभारी की मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कृष्ण गोपाल वेष्णव उप प्रधान राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय अजमेर, अतिथि श्री सत्यनारायण वैष्णव सचिव जिला मुख्यालय अजमेर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती वीणा अग्रावत कमिश्नर जिला मुख्यालय अजमेर की अध्यक्षता में की गई। कार्यक्रम में स्थानीय संघ श्रीनगर (अजमेर ग्रामीण) में स्काउट गाइड गतिविधियों से संबंधित कार्यक्रमों के आयोजन संबंधी चर्चा की गई। कार्यक्रम में उप प्रधान श्री कृष्ण गोपाल जी ने बताया कि स्काउटिंग गतिविधियां विद्यार्थियों में जीवन जीने की कला व श्रेष्ट नागरिकों के गुणों का विकास करती है। जिला प्रशिक्षण आयुक्त अजमेर श्री महेश चंद शर्मा द्वारा स्काउटर व गाइडर प्रभारीयों के प्रशिक्षण के बारे में बताया गया। रोवर लीडर श्रीराम कुमावत द्वारा विद्यार्थियों की स्काउट व गाइड योग्यता वर्दी के बारे में चर्चा की गई। स्थानीय संघ आदर्श नगर के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर अर्पण चौधरी द्वारा स्काउटिंग आंदोलन के बारे में बताया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य वीणा हेडा माकड़वाली, ताराचन्द खिंची बड़गाँव, दिलीप चौहान बलवंता, धर्मेंद्र त्यागी लिरी का बड़िया व स्थानीय संघ श्रीनगर(अजमेर ग्रामीण) के स्काउट व गाइड प्रभारी भी उपस्थित रहे श्रीनगर अजमेर ग्रामीण से आए सभी संभागियों एवं अथितियों का सचिव डांगी द्वारा आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया साथ ही इस ब्लॉक को स्काउट गाइड की गतिविधियों में और तेजी लाने के लिए प्रेरित किया गया।।।।।।
Comments
Post a Comment