राजकीय बालिका उच्च माध्यामिक विद्यालय पुष्कर में 10 कंप्यूटर व एक प्रिंटर भेंट किया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-JAN-2025 || अजमेर || राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुष्कर को बंसल भगवानदास बसंती देवी सोसाइटी (रजि.) अजमेर के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी एवं भामाशाह हनुमान दयाल बंसल द्वारा रोटरी क्लब अजमेर के सौजन्य व श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था, अजमेर की प्रेरणा से बालिका शिक्षा के लिये 10 कंप्यूटर व एक प्रिंटर प्रदान किए गए l इस अवसर पर बंसल भगवान दास बसंती देवी सोसाइटी के अध्यक्ष हनुमान दयाल बंसल सचिव प्रमोद मेहता, कोषाध्यक्ष श्रीमती ऊषा बंसल व श्रीमती पुष्पा मेहता, रोटरी क्लब अजमेर से श्रीमती निशा शेखावत, एच डी बंसल, कुलदीप सिंह गहलोत, सुबोध सुरी, विनोद कानूनगो, अनिल धारीवाल व शलभ अग्रवाल तथा श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्थान अजमेर के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, सचिव अजय अग्रवाल व कोषाध्यक्ष अगम प्रसाद मित्तल, विद्यालय विकास प्रबंधन समिति के सदस्य व नगर परिषद पुष्कर से निवर्तमान पार्षद मुकेश कुमावत, धर्मेंद्र नागोरा व श्रीमती लक्ष्मी देवी पाराशर, विद्यालय प्राचार्य श्रीमती शालू व उप प्राचार्य श्रीमती मनीषा गोयल और अभिभावक उपस्थित रहे । इस अवसर श्री हनुमान दयाल बंसल ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को सशक्त बनने का आह्वान किया व विद्यालय को भविष्य में आवश्यक्ता अनुसार और भी सहयोग करने का आश्वासन दिया l श्रीमती निशा शेखावत ने छात्राओं को कंप्यूटर ज्ञान के महत्व के बारे में बताया l श्री शैलेंद्र अग्रवाल ने विद्यालय में मनाई जा रहे स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह से छात्राओं को अपने जीवन में स्वामी जी के मूल्यों को समाहित करने पर जोर दिया l इस अवसर पर विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा की इंटर्न कर चुकी छात्राओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए l कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान श्रीमती शालू ने सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम संचालन अनंत फागना ने किया l प्रारंभ में सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत