ग्रामीण दृष्टिहीन व्यक्तियों को कंबल की सेवा दी गई
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-DEC-2024
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवं युवामहिला संभाग अजमेर के तत्वावधान में समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु अतुल पाटनी के सहयोग से ग्राम झिरोता में 4 दृष्टिहीन व्यक्तियों को ठंड से बचाव हेतु कंबल देकर राहत प्रदान कराई गई। कार्यक्रम संयोजक श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर संभाग अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि इन दिनों ठंडा मौसम अपने चरम पर है ऐसे में समिति द्वारा स्वेटर, इनर, कोट, जर्किन के साथ कंबल की सेवा लगातार दी जा रही है। सेवा की इस कड़ी में भामाशाह उमरावमल गोधा के मुख्य आथित्य में व अध्यापक रामकरण घासल, कमल जाट, गोपाल लाल जाट सहित गणमान्य प्रबुद्धजन नागरिको की उपस्थिति में दृष्टिहीन व्यक्तियों को सेवा दी गई । सेवा पाकर दिव्यांगो ने खुशी का इजहार किया।।।।।।
Comments
Post a Comment