अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-DEC-2024 || अजमेर || अजमेर में जिला बार एसोसिएशन के 13 दिसंबर को संपन्न हुए चुनाव में नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने आज पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने नवनियुक्त अध्यक्ष अशोक रावत को कार्यभार ग्रहण करवाया व निवर्तमान सचिव राजेश यादव ने नव नियुक्त सचिव दीपक गुप्ता को अपना कार्य भार सौंपा। इससे पूर्व नव नियुक्त कार्यकारिणी ने सभी अधिवक्ताओं के पास जाकर उनका आभार व्यक्त किया और उनका मुंह मीठा करवाकर उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष अशोक रावत ने कहा कि हमारी अजमेर बार का गौरव पूर्ण इतिहास रहा है हमारा ध्येय भी इस बार के गौरव को लगातार बढ़ते रहेना रहेगा, अधिवक्ताओं का सम्मान हमारी प्राथमिकता रहेगी, साथ ही नए कोर्ट में अधिवक्ताओं के चैंबर्स को बढ़ाने के लिए हमें सरकार व प्रशासन में जिस भी बात करनी होगी हम करेंगे, हम वरिष्ठ अधिवक्ताओं के मार्गदर्शन व युवा जोश व एक जुटता के साथ मजबूत कार्य करेंगे । वहीं सचिव दीपक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 20 दिसंबर को कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। गुप्ता ने कहा कि पारदर्शिता व सुचिता हमारी कार्यकारिणी की प्राथमिकता रहेगी। साथ ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश संगीता शर्मा ने नवनियुक्त जिला बार कार्यकारिणी को बुलवाकर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में नवनियुक्त उपाध्यक्ष डॉ गगन वर्मा सोनी, रिजवाना एम खान, संयुक्त सचिव सुमित्रा पाठक, कोषाध्यक्ष भवानी मीणा, पुस्तकालय अध्यक्ष अनिल चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य रचित कच्छावा, चन्द्रशेखर उजीरपरिया, अंजू चौधरी , महेंद्र कुमार भाटी, लक्ष्मण सिंह, इन्द्र सिंह तंवर, फुरकान शेख, योगेंद्र सिंह, बाबूलाल शर्मा, अशोक कुमार जांगिड़, सहित सभी वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी