निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर में 181 रोगी हुए लाभान्वित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-DEC-2024
|| अजमेर || शेल्बी हॉस्पिटल जयपुर एवं लायंस क्लब अजमेर आस्था ,श्री प्राज्ञ जैन संस्था, भारतीय जैन मिलन शाखा 490,श्री सोहन चिकित्सालय, श्री दिगंबर जैन महासमिति श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में सोहन चिकित्सालय रामनगर अजमेर में आयोजित विशाल एवं निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर में 181 रोगियों ने जयपुर से आए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ वैभव मित्तल, स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हेमंत, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नटवर सिंह, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज सिंह से परामर्श सहित ब्लड शुगर, बी.पी, ई. सी.जी, की निशुल्क सेवा का लाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी, लायन अनिल छाजेड ने बताया कि अल सुबह से ही मरीजो ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाना प्रारंभ कर दिया जिससे रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भी मरीजों की लंबी कतार रही। इससे पूर्व डॉक्टर्स की टीम का अजमेर आगमन पर स्वागत किया गया एवं कैंप के शुभारंभ हेतु सभी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं डॉक्टरो ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इसके पश्चात आयोजित समारोह में सभी डॉक्टरों का एवं आए हुए नर्सिंग स्टाफ का स्वागत अभिनंदन किया गया एवं सभी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समन्वयक लायन पदमचंद जैन ने बताया कि शिविर में वार्ड पार्षद ज्ञान चंद सारस्वत,लायन अतुल पाटनी, लायन रुपेश राठी,लायन राजेश चौधरी, लायन अनिल छाजेड,लायन कमल बाफना, लायन राकेश गुप्ता,लायन महेंद्र डोसी,लायन विनय लोढ़ा, लायन घेवर नाहर, लायन मुकेश कर्णावट, लायन संदीप गोयल,लायन दिनेश शर्मा,राजकुमार जी पोखरणा, निहाल जी चौधरी, जी एम जैन, अहवन्त मोदी, प्रकाश पोखरणा,माणक जी सिसोदिया, इंदर जी पोखरणा,विकास नाहर,प्रमोद कावड़िया, प्रेमचंद जैन, नाथूलाल जैन,नरेश जैन, कुसुम जैन, मंजुला जैन, सी पी कटारिया, कमल गंगवाल, संजय जैन, मधु पाटनी, रोशनी सोगानी,सुषमा पाटनी, शांता काला, अल्पा जैन,सरला लुहाड़िया सहित काफी संख्या में समाज बंधुओ ने सेवा प्रदान की। कैंप के लाभार्थी श्रीमती कमला देवी खटोड़,विमलेश मंजू जैन,लायन पदमचंद मधु जैन रहे।
Comments
Post a Comment