देवउठनी ग्यारस पर सामूहिक तुलसी शालिग्राम विवाह महोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-NOV-2024 || अजमेर || अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन महिला शाखा जिला अजमेर द्वारा देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर 12 नवंबर मंगलवार को शालिग्राम जी और तुलसी जी का सामूहिकविवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन महिला शाखा की जिला अध्यक्ष श्रीमती रेनू मित्तल व कोषाध्यक्ष श्रीमती उषा बिंदल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तुलसी शालिग्राम सामूहिक विवाह महोत्सव के भव्य आयोजन में 20 परिवारों के द्वारा एक साथ तुलसी जी और शालिग्राम जी का विवाह कराया गया । संस्था की संरक्षक श्रीमती अंजना पंसारी व श्रीमती कमलेश मंगल ने बताया कि इस अवसर पर 20 मन्दिरों से आये भगवान शालिग्राम की बैंडबाजों व ढोल धमाकों के साथ निकासी राज राजेश्वर मन्दिर, खाईलेंड मार्केट से निकाली गयी, निकासी बारात गोल प्याऊ, नया बाजार चौपड, आगरा गेट, होते हुए जनकपूरी, गंज पहुंची जहाँ भव्य महोत्सव में तोरण, पाणिग्रहण संस्कार एवं भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया रास्ते में जगह जगह सालिग्राम जी की सामूहिक बारात का पुष्प वर्षा व शीतल पेयजल आदि वितरण कर स्वागत किया l संस्था की संरक्षक श्रीमती उषा बंसल व श्रीमती ममता गर्ग ने बताया कि तुलसी शालिग्राम विवाह महोत्सव के भव्य आयोजन में 20 जोड़ों के मुख्य यजमानों में गिरधारीलाल मंगल व कमलेश मंगल, रमेशचंद मित्तल व रेणु मित्तल, इशान अग्रवाल व तरुणा अग्रवाल, गजेंद्र गर्ग व दीपा गर्ग, सुनील अग्रवाल व सुभिता अग्रवाल, गणेशीलाल अग्रवाल व द्रोपदी अग्रवाल, विपुल मित्तल व पार्ली मित्तल, नरेश ऐरण व सरिता ऐरण, कुशाग्र गोयल व पूनम गोयल, चेतन गोयल व निशा गोयल, राजेंद्र गोयल व शारदा गोयल, अनिल गर्ग व सीमा गर्ग, राजकुमार गर्ग व रजनी गर्ग, नरेश गर्ग व उषा गर्ग, अरुण सिंहल व सुनीता सिंहल, गिरधर गोपाल गोयल व पुष्पा गोयल, दिनेश अग्रवाल व विनीता अग्रवाल, कल्याण मल डाणी व लक्ष्मी डाणी, अनंत नारायण अग्रवाल व सुधा अग्रवाल तथा अशोक गुप्ता व शकुंतला गुप्ता शामिल थे जिन्होंने अपने अपने परिवार जनों के साथ दो दिवसीय भव्य आयोजन में हर्षोल्लास के साथ भाग लिया l श्रीमती रेणु मित्तल व उषा बिंदल ने बताया कि 12 नवंबर मंगलवार को प्रातः प्रातः जनकपुरी में हल्दी, चाक आदि कार्यक्रम भी आयोजित किये गए तथा दोपहर में निकासी व शाम को फेरे आदि कार्यक्रम संपन्न हुए l कार्यक्रम में संस्था की महिला पदाधिकारियों के साथ ही अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक पंसारी, अजमेर के जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल, रमेशचंद मित्तल, डॉ. विष्णु चौधरी, शंकर लाल बंसल, शैलेंद्र अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, नरेंद्र बंसल, राजेंद्र मित्तल, उमेश गर्ग, गिरिराज अग्रवाल, जंवरीलाल बंसल, दीपक ऐरण, सुरेश गोयल, कैलाशचंद अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, अगम प्रसाद मित्तल, विनय गुप्ता, अंकुर मित्तल, अनिल कुमार मित्तल, विनोद अग्रवाल, प्रकाश गोयल सहित अनेक समाजबंधु भी शामिल हुए ।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत