गर्म वस्त्र की सेवा से 225 ग्रामीण हुए लाभान्वित, आओ गांव चले सेवा करे के अंतर्गत समिति सदस्याओं ने ग्राम मांगलियावास में सेवा दी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-NOV-2024
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की गोधा गवाड़ी के तत्वावधान में अजमेर के अंचल में बसा ग्राम मांगलियावास में जीवन यापन कर रहे महिला पुरुषों के साथ विशेकर बच्चो को गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया
गोधा गवाड़ी इकाई की अध्यक्ष शशि जैन ने बताया कि श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर संभाग के अध्यक्ष अतुल पाटनी, समिति संरक्षक एवं समाजसेवी राकेश पालीवाल,समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी एवं अन्य भामाशाहों के सहयोग से इकाई की सदस्याओं ने श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के मुख्य आथित्य में ग्रामवासियों के मध्य ऊनी जर्सी,हुडी,ब्लेजर,गर्म पायजामे आदि का वितरण किया। इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष शशि जैन,श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी संतोष बाकलीवाल एव प्रियंका पाटनी ने सेवा का वितरण किया।।।।।।
Comments
Post a Comment