अखिल भारतीय खटोड़ ओसवाल सेवा समिति के पदाधिकारियों का चयन, गोविंद सिंह खटोड़ अध्यक्ष पदम चंद जैन महामंत्री के पद पर आसीन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-OCT-2024 || अजमेर || अखिल भारतीय खटोड़ ओसवाल सेवा समिति की साधारण सभा सती माता जी के स्थान सथाना पर आयोजित की गई जिसमें देश भर से आए खटोड़ बंधुओ ने सती माता जी के दर्शन,वंदन एवं आशीर्वाद प्राप्त कर भाव में अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया. साधारण सभा में अध्यक्ष गोविंद सिंह खटोड़ ने सभी पधारे हुए खटोड़ बंधुओ का स्वागत अभिनंदन करते हुए स्वागत ज्ञापित किया पदमचंद खटोड़ ने पिछले 6 माह का हिसाब प्रस्तुत करते हुए आगामी कार्य योजना पर प्रकाश डाला एवं सभी ने गोत्री भाईयो के बीच आपसी सहयोग एवं समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया। संस्था के आगामी 3 वर्षों हेतु सर्वसम्मति से पदाधिकारीयो का चयन किया गया जिसमें जीवराज खटोड़ अजमेर को संरक्षक,भीलवाड़ा निवासी गोविंद सिंह खटोड़ को अध्यक्ष, पदमचंद जैन खटोड़ को महामंत्री, दिनेश खटोड़ को कोषाध्यक्ष के पद हेतु चयन किया गया उपाध्यक्ष पद हेतु उदय लाल खटोड़ भदेसर, पुखराज खटोड़ कराटी, अविनाश खमेसरा खटोड़ भीलवाड़ा/बैंगलोर, सहमंत्री संपत राज खटोड़ सरेड़ी, संयोजक संगठन चांदमल खटोड़ थांवला, मुख्य सलाहकार अमरचंद खटोड़ सरेड़ी, कमलचंद खटोड चेन्नई रहे ,इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्यों का चयन भी किया गया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोविंद सिंह खटोड़ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी से सहयोग की भावना रखी व आगामी चैत्र सुदी छठ को सभी को अपने बंधु बंधुओ सहित पधारने का निवेदन किया गया । समिति की ओर से पधारे हुए सभी स्वजनों की भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई ।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी