युवा कांग्रेस जिला अजमेर की नई कार्यकारिणी नियुक्त, अख्तर कुरैशी अजमेर नार्थ लीगल कॉर्डिनेटर पद पर नियुक्त
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-SEP-2024
|| अजमेर || *युवा कांग्रेस जिला अजमेर की नई कार्यकारिणी नियुक्त, अख्तर कुरैशी अजमेर नार्थ लीगल कॉर्डिनेटर पद पर नियुक्त*
भारतीय युवा कांग्रेस के वरिष्ठ राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रभारी मोहम्मद शाहिद, राष्ट्रीय सचिव व सह प्रभारी राजस्थान अरुणा महाजन, प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुधिंद्र मूंड, यशवीर शूरा एवं संभाग प्रभारी राकेश मीना के निर्देश अनुसार अजमेर जिला ( शहर ) की नव नियुक्त कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें अजमेर के एडवोकेट अख्तर कुरैशी को अजमेर नार्थ लीगल कॉर्डिनेटर पद पर नियुक्त किया गया। अख्तर कुरैशी के लीगल कॉर्डिनेटर पद पर नियुक्त होने पर उनके मित्रों, स्नेहियों ने उन्हे बधाई व शुभकामनाएं दी। इस नियुक्ति पर अख्तर कुरैशी ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।।।
Comments
Post a Comment