भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित, 79 हजार विद्यार्थियों ने लिया भाग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-AUG-2024 || अजमेर || भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से 31 अगस्त को भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 79 हज़ार विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। प्रांतीय संयोजक डॉ हरीश बेरी ने बताया कि अजमेर भीलवाड़ा राजसमंद ब्यावर केकड़ी और शाहपुरा जिलों में 400 से अधिक सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा का आयोजन किया गाय। प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़ ने बताया कि विद्यार्थियों में अपने देश के गौरवपूर्ण वैभवशाली अतीत और प्रगतिशील वर्तमान के विषय में जानकारी प्राप्त करने की जिज्ञासा उत्पन्न करने के उद्देश्य से प्रांत की 42 इकाइयों द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला समन्वयक दिलीप पारीक ने बताया कि विद्यालय स्तर पर प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा वे अगले चरण की प्रतियोगिता में शामिल हो सकेंगे । प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष अजमेर शहर में किया जाएगा। *अजमेर मुख्य शाखा द्वारा भी हुआ आयोजन* भारत विकास परिषद की अजमेर मुख्य शाखा के प्रकल्प प्रभारी रमेश चंद्र जाजू ने बताया कि शनिवार, 31 अगस्त को विद्यालय स्तरीय लिखित प्रतियोगिता में अजमेर मुख्य शाखा की ओर से 36 विद्यालयों में ओएमआर शीट के माध्यम से प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 5200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में विद्यालय स्तर पर जीतने वाली टीमें अगले चरण में अंतर्विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता में प्रांतीय संयोजक हरीश बेरी, प्रकल्प प्रभारी रमेश जाजू शाखा अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गोयल, डॉ सुरेश गाबा, दिलीप पारीक, सुरेश गोयल, उपाध्यक्ष भारती कुमावत , मोहनलाल कुमावत, प्रमोद शरण गुप्ता, डॉ भरत छबलानी, डॉ मनीष श्रीमाली, कमल किशोर वर्मा , हितेश मंगरोला सुरेंद्र वेदी ने अपनी सेवाएं प्रदान की। अजमेर मुख्य शाखा द्वारा यह प्रतियोगिता आदर्श विद्या निकेतन मा. वि., पुष्कर मार्ग, आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय मदार, द टर्निंग प्वाइंट पब्लिक स्कूल, आर्यन पब्लिक स्कूल, लोहागल रोड,वृंदावन पब्लिक स्कूल, एच.के.एच.पब्लिक स्कूल,वैशाली नगर,राजकीय केंद्रीय बालिका उ. मा. वि., पुरानी मंडी, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल,वैशाली नगर, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, प्रायोगिक बहुउद्देशीय विद्यालय,न्यू पैटर्न प्रोग्रेसिव सेकेंडरी स्कूल,श्री मथुरा प्रसाद गुलाब देवी आर्य क. विद्यालय,एम.जी.आर्य पब्लिक स्कूल,गुजराती सीनियर सेकेंडरी स्कूल,पी एम श्री राजकीय उ मा विद्यालय लोहागल,सेंट स्टीफंस सी सै स्कूल,भगवान महावीर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल,सेंट एन्सलम्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल,माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, चचियावास,न्यू नोबल पब्लिक विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय 2,श्री बालाजी रॉयल पब्लिक स्कूल,राज. सावित्री बालिका उ. मा. वि,राज. तोपदड़ा सी सैकंडरी विद्यालय,राज. मोइनिया इस्लामिया सी. सै विद्यालय, महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल, वैशाली नगर,सोफिया स्कूल हाथीखेड़ा,फॉयसागर रोड,महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, द्रोपदी देवी सांवरमल बालिका उ मा वि, माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल, संस्कार सी सैकंडरी पब्लिक स्कूल,शहीद अविनाश माहेश्वरी आदर्श विद्यानिकेतन तथा राजकीय उ मा वि गोडियावास सहित कई विद्यालयों में आयोजित की गई ।।।।...

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत