वार्ड नंबर 54 में 11 हज़ार केवी के खुले वायर को बदलकर इंसुलेटेड वायर लगावाए

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-AUG-2024 || अजमेर || नगर निगम के वार्ड नंबर 54 स्थित नेहरू नगर ओवर ब्रीज के पास देव नारायण मन्दिर के उपर से जा रहे 11000 kv के खुले वायर को बदलकर नाका मदार-अजमेर डिस्कॉम द्वारा इन्सुलेटेड वायर लगाये गए। गौरतलब है कि दिनांक 03 जुलाई 2024 को मदार डिस्कॉम कि सहायक अभियन्ता पूजा आर्य एवं डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक को भाजपा वार्ड नंबर 54 के अध्यक्ष प्रवीण राठोड तथा गणेशी लाल जोशी मुन्ना मंसूरी,मदन धानका,सुनिल नेलसन ने पत्र देकर उपरोक्त मन्दिर के उपर से जा रहे खुले वायर बदलकर इन्सुलेटेड वायर लगाने कि मांग की थी।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत