मुस्लिम कॉम की 300 से अधिक प्रतिभाएं होगी सम्मानित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-SEP-2024 || अजमेर || अजमेर मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी जिला अजमेर के सदस्य आरिफ हुसैन ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी मुस्लिम कॉम की जिले भर की प्रतिभाएं जिन्होंने 10th 12th में 80% या उससे अधिक ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन में 70% या उससे अधिक किसी भी प्रकार का डिप्लोमा मैं 70% खेल में जिला स्तर पर विजेता और उपविजेता राज्य राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया हो 2024 के अंदर जिन युवाओं की सरकारी नौकरी लगी है या अन्य कोई उत्कृष्ट सेवा कॉम का नाम किया हो साथ ही उन भामाशाहों को जिन्होंने इस प्रोग्राम में योगदान दिया है, इन सभी को इस प्रोग्राम में मोमेंटो, प्रमाण पत्र व दीगर इनामत देकर 29 सितंबर 2024 को जवाहर रंगमंच अजमेर में दोपहर 12:00 बजे मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह मैं हौसला अफजाई की जाएगी, सदस्य आरिफ हुसैन ने जानकारी दि की सम्मान समारोह में रफीक खान विधायक एवं अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग राजस्थान सरकार, एमडी चोपदार अध्यक्ष मदरसा बोर्ड राजस्थान सरकार, डॉक्टर खानु खान बुधवाली अध्यक्ष वक्फ बोर्ड राजस्थान सरकार मेहमाने खुसुसी ( मुख्य अतिथि ) होगै समारोह की अध्यक्षता हाजी मोहम्मद कयूम खान पूर्व विधायक करेंगे फराह खान आईआरएस कमिश्नर इनकम टैक्स जयपुर मुख्य वक्ता होगी समारोह मे मेहमाने एजाजी (विशिष्ट अतिथि) श्रीमति नसीम अख्तर इंसाफ पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री राजस्थान सरकार, आईपीएस मेहमूद खान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( आर पी एस) , सैयद सरवर चिश्ती सचिव अंजुमन सैयद जादगान, शेखज्यादा अजीम मोहम्मद चिश्ती अध्यक्ष अंजुमन शेखजादगान, डा° मजीद मलिक कमांडो, निदेशक भारत माता शिक्षण संस्थान बारा आदि होंगे। सदस्य आरिफ हुसैन ने बताया कि समारोह के तैयारी के लिए एक बैठक आयोजित की गई जिसमें समारोह की तैयारी के लिए चर्चा परिचर्चा हुई आरिफ हुसैन ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए सोसायटी ने जिले भर मैं 21 केंद्र बनाए गए थे जिसमें 300 से अधिक प्रतिभावान तालिब ए इल्म (विद्यार्थियों) ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया जिसकी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 रखी गई थी। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने मुस्लिम कॉम के अजमेर जिले वासियो से सम्मान समारोह में ज्यादा से ज्यादा तादाद में आकर बच्चों की हौसला अफजाई करने के लिए अपील की । अपील करने वालों में पूर्व प्रधान मेहराज खान, आरिफ हुसैन, एतेजाद खान, उमर दराज खान, यासीन खान सिलावट ,मोहम्मद अकरम सिद्दीकी, मोहम्मद असलम अली खंडेला, मोहम्मद शरीफ अब्बासी, मोहम्मद अलीमुद्दीन, सैयद गफ्फार हुसैन काजमी, इफ्तेखार हुसैन सिद्दीकी, मुश्ताक अहमद हाशमी, मुंसिफ अली खान, अब्दुल रऊफ खान, साहिल हुसैन,मोहम्मद खालिद खानपुरा, सैयद इजहार हुसैन तारागढ़, मोहम्मद हनीफ खान, मोहम्मद फरीद छिपा , मोहम्मद इस्लाम किशनगढ़, हसन अनवर शरीफ नसीराबाद, इमामुद्दीन मंसूरी मसूदा, मोहम्मद अली ,शेर मोहम्मद, पीसांगन,गुलाम मुस्तफा कुरैशी गोबिंदगढ़, आबिद अली देशवाली विजयनगर, मोहम्मद सिराज, इकरामुद्दीन खान चौहान रामसर, मुफ्ती मोहम्मद इकबाल वारसी रसूलपुरा, शाहिद खान देशवाली कुचील, आदि सदस्य शमिल रहे। आरिफ हुसैन सदस्य 9414686786।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी