सावन की फुहार लहरिए के संग कार्यक्रम शनिवार को
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-AUG-2024
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर के द्वारा सावन की फुहार लहरिए के संग कार्यक्रम शनिवार,दिनांक 24 अगस्त 2024 को दोपहर 1 बजे से आदिनाथ निलय,छोटा धड़ा की नसिया जी में आयोजित किया गया है जिसमे आपसी मेलजोल बढ़ाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति समिति की विभिन्न इकाई की सदस्याएं प्रस्तुत करेगी
श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की अध्यक्ष मधु पाटनी एवम युवा महिला संभाग अजमेर की अध्यक्ष सोनिका भैंसा ने बताया कि
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कनक जैन,विनीता जैन एवम ऐश्वर्या जैन होगी
विशिष्ठ अतिथि श्रीमती नवलदेवी प्रेमचंद छाबड़ा होगी दीप प्रज्जल्वन कर्ता एवं चित्र अनावरण कर्ता श्रीमती मीना अजय दोषी एवम पुरस्कार प्रदाता श्रीमती कमलेश राकेश पालीवाल श्रीमती सुधा मुकेश पालीवाल है
मंत्री सरला लुहाड़िया एवम भावना बाकलीवाल ने बताया कि समिति की सभी इकाई अध्यक्ष इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली समिति सदस्याओ का 23 अगस्त तक निशुल्क रजिस्ट्रेशन कर रही है
कार्यक्रम संयोजक समिति की संस्थापक अध्यक्ष अर्चना गंगवाल ने सभी समिति सदस्याओ से समय पर रजिस्ट्रेशन कराने का अनुरोध किया है जिससे समुचित व्यवस्था हो सकेगी।।।।
Comments
Post a Comment