संसार की कल्याण के लिए भगवान भोले ने किया विवाह -- विनोद शरण महाराज

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-JULY-2024 || अजमेर || अजमेर में मदार स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के अवसर पर आयोजित शिव पुराण कथा में विनोद शरण महाराज ने कहा कि जब संसार में किसी भी प्रकार की विपत्ति आती है । तो भगवान शंकर अग्रणीय भूमिका निभाकर उस समस्या का समाधान करते हैं।तारकासुर ने जब पृथ्वी और इंद्रासन पर अपना कब्जा कर लिया तो सभी देवताओ ने भगवान शंकर की स्तुति की और उन्हें इस संसार के कल्याण के लिए प्रोत्साहित किया कि वे विवाह करें । देवताओं ने कहा कि आपका पुत्र ही तारकासुर का वध कर सकता है। आपको विवाह करना होगा। इस पर देवर्षि नारद ने हिमालय की पुत्री पार्वती का विवाह करने के लिए राजा हिमालय को कहा और भगवान शंकर पार्वती के विवाह का शुभ मुहूर्त निकाल कर सभी देवताओं को भगवान शंकर की ओर से आमंत्रित किया इस दौरान ब्रह्मा विष्णु इंद्र 10 दिगपाल, लोकपाल भूत डाकिनी शकुनी काल, महाकाल भैरव सहित न जाने कितने देवी देवता भगवान शंकर की बारात में आए। भगवान शंकर और पार्वती का विवाह हुआ कथा पंडाल में शिव पार्वती विवाह की झांकी सजाई गई बधाई के गीत गाए गए आरती का श्रद्धालुओं को प्रसाद व्यक्तित्व किया गया।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी