जनकपुरी में भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-JULY-2024 || अजमेर || भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव समिति ( श्री अग्रवाल पंचायत मारवाडी धड़ा जनकपुरी गंज ) के तत्वावधान में चल रहे भगवान श्री जगन्नाथ जी के रथयात्रा महोत्सव के तहत गंज जनकपुरी में सोमवार को रंगीला फाग उत्सव की धूम मची। महोत्सव में भगवान जगन्नाथ महात्म्य कथा वाचक हरीश चंद्र व्यास ने प्रवचन देते हुए कहा, भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ आषाढ़ सुदी दूज को अपने निज मंदिर से अपनी मौसी के घर जाते है। आषाढ़ सुदी दशमी को वापस अपने निज मंदिर की ओर आते है। पूरी की तर्ज पर अजमेर में भी इन्ही परंपराओं का पालन कर रथ यात्रा निकाली जाती है। जनकपुरी के भव्य पंडाल में आज रंगीला फाग उत्सव मनाया गया। इस रंगीला फाग महोत्सव के लिए श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया। अजमेर से भजन गायक विमल गर्ग एंड पार्टी ने फाग और श्याम बाबा के एक से बढ़कर एक भजन गाए। भजन गायक विमल गर्ग ने *कभी वो हार ना सकता, जिसे तेरा सहारा है* *कौन सुनेगा किसको सुनाऊं* *हर जन्म में श्याम तेरा साथ चाहिए* *तुमने बुलाया हम चले आये बाबा दर पे तेरे* *झूला झूल रहे सांवरिया आई सावन की* *होली खेल रहे बांके बिहारी आज रंग बरस रहा* *भर रंग से पिचकारी ढूंढे कब से राधा प्यारी* *मैं तो ना ना करती हार गई यो रंग डार गयो* भजनों पर भक्ति के नशे में चूर होकर भक्तों ने फूलो और गुलाल से फाग खेलते हुए खूब नृत्य किया। दिल्ली से बंटी एंड पार्टी की ओर से भगवान श्री राधा कृष्ण व सखियों की जीवंत झाँकियों के साथ रास किया गया। अध्यक्ष व मेला संयोजक संजय कंदोई तथा उपाध्यक्ष एवं मेला संयोजक राकेश डीडवानिया ने बताया कि पंडित भरत शर्मा ने भगवान श्री जगन्नाथ जी का मनमोहक श्रृंगार व महाआरती कर भगवान के अटका प्रसाद का भोग लगाया। आज अटका प्रसाद की सेवा रमेश चंद अग्रवाल परिवार की ओर से की गई। राम खिंचड़ी प्रसाद मुरारी लाल रमन कुमार बंसल तथा लक्ष्मी देवी व्यास परिवार की ओर से की गई है। कार्यक्रम के दौरान मेला संयोजक व अध्यक्ष संजय कंदोई व मेला संयोजक व उपाध्यक्ष राकेश डिडवानिया सहित समिति पदाधिकारियों ने विधायक अनिता भदेल, आर एस एस महानगर संघ चालक खाजूलाल चौहान व अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष तथा महोत्सव के मीडिया प्रभारी शैलेंद्र अग्रवाल का माल्यार्पण कर व दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया । प्रतिदिन जल की सेवा महेश गोयल की तरफ से जारी है। सभी श्रद्धालुओं को अटका भोग तथा राम खिचड़ी प्रसाद वितरित किया गया। कथा, महाआरती व भजन संध्या में समिति के अध्यक्ष व मेला संयोजक संजय कंदोई, उपाध्यक्ष व मेला संयोजक राकेश डिडवानिया, संरक्षक नरेंद्र डिडवानिया, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण, सचिव गोविंद नारायण डाणी, विनोद डीडवानिया, आयुष कंदोई, प्रमोद डीडवानिया, अशोक गुजराती, हरीश बंसल, प्रहलाद गर्ग, सुनील गोयल, ज्योति स्वरूप रायपुरिया, संजय अग्रवाल व पवन बंसल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। *आज निकलेगी भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा* मेला संयोजक संजय कंदोई व राकेश डिडवानिया ने बताया कि मंगलवार, 16 जुलाई को श्री जनकपुरी गंज महोत्सव स्थल से शाम 5 बजे भगवान श्री जगन्नाथ जी की गाजे बाजे के साथ भव्य रथयात्रा प्रारम्भ होगी। श्री जगन्नाथ भगवान की महाआरती नया बाजार चौपड़ पर सायं 7:15 बजे चारभुजा मंदिर के पुजारी मुकेश जी शर्मा द्वारा की जाएगी। यह रथ यात्रा श्री जनकपुरी गंज से प्रारम्भ होकर गंज, आगरा गेट, नया बाजार, गोल प्याऊ, चूड़ी बाजार, मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, देहली गेट से होते हुए श्री जगन्नाथ मन्दिर ऋषि घाटी पहुंचेगी। रथ यात्रा के दौरान जगह जगह अग्रवाल समाज सहित विभिन्न समाज और व्यापारी संगठनों की और से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। इसी के साथ 7 जुलाई से शुरू हुआ भगवान श्री जगन्नाथ जी रथ यात्रा महोत्सव का समापन हो जाएगा। रथ यात्रा में अटका प्रसाद की सेवा हितेश गर्ग व नरेंद्र डिडवानिया परिवार की ओर से की जाएगी।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत