सत्य सनातन है जो कभी नहीं हारता है -श्री राम किशोर जी महाराज

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-JULY-2024 || अजमेर || नला बाजार स्थित रामद्वारा में चातुर्मास के अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए रामस्नेही संप्रदाय मेड़ता देवल के पीठाधीश्वर 108 श्री राम किशोर जी महाराज ने कहा कि सत्यम परम धीमहि सभी का सार है क्योंकि संसार संसार में सत्य ही सभी का सार है क्योंकि कलयुग में सत्यनारायण की पूजा का बड़ा महत्व है सत्य को कभी हराया नहीं जा सकता सत्य प्रताड़ित हो सकता है परंतु परास्त नहीं हो सकता सत्य थकता नहीं है सत्य हारता नहीं है वह हमेशा जीवित रहता है। स्थूल शरीर जब तक है आप सत्य के मार्ग पर चलो धर्म के मार्ग पर चलो और परोपकार का कार्य करो क्योंकि जब स्थूल शरीर चला जाता है । तब चित्रकूट चित्रगुप्त उसके पाप और पुण्य का लेखा-जोखा करता है आपको सांसारिक जीवन में रहते हुए सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए और अपने धर्म का पालन करना चाहिए आज श्रीमद् भागवत कथा पुराण के दौरान महाराज ने कहा कि की तीर्थ की महिमा सुनकर सब तीर्थ यात्रा करते हैं। श्रीमद् भागवत कथा बहती गंगा है इस ज्ञान गंगा में मनुष्य जितना जल ग्रहण करता है उसे उतना ही ज्ञान और भक्ति मिलेगी। संसार में ब्रह्मा विष्णु और महेश से भी ऊपर एक शक्ति है वह परमात्मा है परमात्मा पर किसी भी माया का कोई असर नहीं पड़ता है मनुष्य माया के बंधन में रहता है परंतु परमात्मा कई बार चमत्कार दिखाता है तब लोग उसे ईश्वर की अनुकंपा मानते हैं। श्रीमद् भागवत कथा में हमें किसकी वंदना करनी चाहिए महाराज ने कहा वह सत्य परम धीमहि की वंदना है जिसे विश्व के सभी संप्रदाय धर्म जाति मानते हैं और उसकी पूजा करते हैं वह है सत्य क्योंकि सभी का सार सत्य ही है इस दौरान महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा के कई प्रश्नों को सुना कर माहौल भक्ति में कर दिया इसके पश्चात ध्यानीराम जी महाराज ने नानी बाई का मायरा कथा प्रारंभ की इस दौरान ध्यान राम जी महाराज ने भगत नरसी की चरित्र का वर्णन किया कथा की मुख्य जजमान त्रिलोक कुमार कमलेश कुमार, रमेश कुमार सोनी परिवार ने पूजा अर्चना वंदना कर महाराज श्री का स्वागत किया स्वागत किया। संत उत्तम राम शास्त्री ने एक से एक भजनों की प्रस्तुति दी और माहौल को भक्ति में कर दिया इसके पश्चात मुख्य जजमान भवरलाल चौहान ने पूजा अर्चना कर आरती की आरती के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद व्यतीत किया गया।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी