धोखाधड़ी करने व धमकाने के आरोप में पुलिस कर्मी सहित अन्य आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-JULY-2024 || अजमेर || अजमेर में न्यायालय श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अजमेर द्वारा क्लॉक टावर थाना पुलिस को इस्तगासे के जरिये निर्देश देते हुए अभियुक्त गण के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसन्धान शुरु करने के आदेश दिए गए। पुलिस के अनुसार श्री राम विहार कॉलोनी निवासी पुनीत लौंगानी ने जयपुर जवाहर नगर के शुभांकित शर्मा, शमिष्का पुत्री राजीव शर्मा, क्लॉक थाने में तैनात कांस्टेबल छोटूसिंह के खिलाफ कुटरचित दस्तावेज बनाकर धोखधड़ी करने व धमकाने का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित परिवादी पुनीत लौंगानी ने रिपोर्ट मे बताया कि स्टेशन रोड रॉयल काम्प्लेक्स में उसका आशीष एयर सर्विस के नाम से एयर, रेल टिकट वीजा दिलाने का काम है उक्त फर्म के संचालक उसके पिता हीरानंद लौंगानी है। लेकिन कामकाज परिवादी पुनीत ही संभालता है। पुनीत ने बताया की शुभांकित फर्म का नियमित ग्राहक है। अगस्त 2023 में उसके बहन शमिष्का, दोस्त जतिन छाबड़ा, शरण मोहन, सन्नी सायल का दुबई वीजा, शमिष्का का 5 स्टार होटल में ठहरने का 12 दिन का ट्यूरिस्ट वीजा बनवाया था। होटल, वीजा का खर्च 57 हज़ार रुपए था जो उसने बाद मे देने का विश्वास दिलाया। शामिष्का 29 अगस्त को दुबई पहुंच गई। तब उसने रकम मांगी तो शुभांकित टालता रहा। बाद में उसने मोबाईल नंबर का फर्जी स्क्रीन शॉट बनाकर भुगतान करना दिखाते हुए 20 अगस्त की रसीद भेज दी। जब लौंगानी ने पड़ताल की तो रसीद फर्जी निकली। लौंगानी ने बताया की रकम मांगने पर शुभांकित ने बताया कि वह एप से क्रिकेट सट्टे का काम करता है। वह उसे एप आईडी दिलवा सकता है। तब उसने प्रस्ताव ठुकराते हुए रुपए मांगे। फिर आरोपियों ने रकम देने से इंकार कर दिया और पुलिस में उच्च स्तर तक सम्पर्क होने का हवाला देते हुए परिवादी को धमकाया। इसके बाद क्लॉक टावर थाने में तैनात पुलिस कर्मी छोटूसिंह ने उसे थाने बुलवाया और झूठा मामला दर्ज कर लॉकअप में डालने की धमकी दी और उससे खाली पेपर पर साइन कराकर धमकाया कि शुभांकित व शमिष्का से बकाया रकम मांगी तो लॉकअप में डाल देंगे। उसने कलॉक टावर थाने व एसपी कार्यालय में भी रिपोर्ट दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। तब पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और न्यायालय ने क्लॉक टॉवर थाना पुलिस को मामला दर्ज कर अनुसन्धान शुरु करने के आदेश दिये।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत