हाई टेन्शन लाईन को बदल भूमिगत विद्युत केबल चालू करने कि मांग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-JUNE-2024 || अजमेर || अजमेर में वार्ड नंबर 54 शक्ति नगर के पास लगभग 06 वर्षो पूर्व श्रीनगर रोड पर आमजन के आवागमन के लिए ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया था। उसी दौरान उपरोक्त क्षेत्र मे अजमेर विद्युत विभाग द्वारा 33,000 की हाई टेन्शन विद्युत लाईन डाली गई थी इससे पूर्व मे करन्ट लगने के कारण दो लोग कि मृत्यु भी हो गई थी ऐसी कोई पुनरावृति ना हो तथा कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए उपरोक्त क्षेत्र मे भूमिगत विद्युत केबल डाली गई थी, परंतु आज तक डाली गई भूमिगत केबिल चालू नही हुई है जबकि उपरोक्त क्षेत्र मे घनी आबादी मे लोग निवास कर रहे। इसी के तहत भाजपा खोडा गणेश मण्डल के उपाध्यक्ष प्रवीण राठोड, भाजपा नेता मुन्नाभाई मंसूरी ने अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक को पत्र देकर शीघ्र ही उपरोक्त क्षेत्र मे डाली गई भूमिगत केबिल चालू कराने कि मांग की है। इसी क्रम मे मदार विद्युत विभाग कि सहायक अभियनता पूजा आर्य को एक पत्र देकर उपरोक्त क्षेत्र के श्रीनगर रोड पर देव नारायण मन्दिर के उपर से 11,000 हजार के विद्युत लाईन के खुले तार को बदल इन्सुलेटेड वायर लगाने की मांग की है क्योकि उपरोक्त मन्दिर मे वर्ष मे दो बार मेला लगता है तथा समय समय-समय पर भजन कीर्तन इत्यादी का आयोजन होता रहता है। इस मौके पर क्षेत्र के सभी वर्गो के लोग बढ चढकर हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लेते है।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी