अजमेर विजयवर्गीय महिला मंडल ने मनाया अंतराष्ट्रीय योगा दिवस
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-JUNE-2024
|| अजमेर || अंतराष्ट्रीय योग दिवस -- 2024 पर आज हनुमान वाटिका बी के कोल नगर अजमेर में { योग एवं ध्यान शिविर } का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में योगाचार्य नेमी चंद तमोली और सामाजिक कार्यकर्ता वेद प्रकाश विजयवर्गीय द्वारा योगा ध्यान केंद्रित करवाया गया एवं ध्यान करने संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजनों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाई। महिला मण्डल की अध्यक्ष बेला विजयवर्गीय के द्वारा समाजजनों का स्वागत किया गया और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतुल कुमार विजयवर्गीय के द्वारा योगाचार्य और टीम का माला पहनाकर आभार प्रकट किया गया किया। इस कार्यक्रम में दिनेश गांधी, राधेश्याम विजय, सुधीर विजय, अमिता गांधी, रश्मि विजय, मितलेश विजय, नीलम विजय, प्रियंका, भावना, शर्मिला, सुनीता, अदिति, सारिका, अर्चना, कला, अंजना विजयवर्गीय समेत समाज जनों ने योगा किया। कार्यक्रम के बाद हेल्थी अल्पाहार का आयोजन भी कराया गया।
Comments
Post a Comment