रेली निकालकर दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-JUNE-2024 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस एवम जैन तीर्थंकर 1008 श्री शांतिनाथ भगवान के जन्म तप एवम मोक्ष कल्याणक के अवसर पर अजमेर संभाग की सभी इकाईयो द्वारा सघन वृक्षारोपण किया गया एवम रैली निकाल कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा, मंत्री भावना बाकलीवाल ने बताया कि समिति की आनंद नगर इकाई, पंचशील नगर इकाई ,आगरा गेट इकाई ,पालबीचला इकाई ,सरावगी मोहल्ला इकाई आदि द्वारा पौधे रोपकर ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाने का संदेश दिया गया गया जिससे आने वाली वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधे रोपे जा सके समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी एवम मंत्री सरला लुहाड़िया ने बताया कि आने वाले समय में समिति द्वारा अजमेर ही नहीं वरन अजमेर के अंचल में सघन वृक्षा रोपण के कार्य को हाथ में लेकर अजमेर जिले को हरा भरा करने के प्रयास किए जाएंगे इस अवसर आगरा गेट इकाई अंजू गोधा, मधु काला पंचशील नगर इकाई की प्रीति गदिया,नवल छाबड़ा,मधु भैंसा,मनीषा गदिया,मधु बिलाला, पाल बिछला कमलेश जैन सुधा पालीवाल,सरावगी मोहल्ला इकाई की रिंकू कासलीवाल आनंद नगर इकाई से मंजू ठोलिया, सरोज गदिया,अलका लुहाड़िया सहित समिति की 100 से अधिक सदस्याओं ने सहभागिता निभाई।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी