लापता को ढूंढने हेतु सहायता के लिए चूरू पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-MAY-2024 || चूरू || चूरु के उस्मानाबाद कॉलोनी निवासी लाल मोहम्मद मनिहार ने 16 वर्षीय बालक खालिद अली को ढूंढने हेतु जिला कलेक्ट्रेट स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक चूरू को ज्ञापन सौंप कर 17 मई से लापता खालिद को ढूंढने में सहायता की गुहार लगाई। जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार उस्मानाबाद कॉलोनी निवासी लाल मोहम्मद मनिहार का पुत्र 16 वर्षीय खालिद जो चूरू के एक निजी विद्यालय में कक्षा 12 का छात्र था 17 मई को घर से निकल गया। घर वालों ने ढूंढना शुरू किया तो उसे जोधपुर रेलवे स्टेशन पर देखा जाना पाया गया। परिजन जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और CCTV फुटेज देखे तो खालिद वहां से कोटा - भोपाल वाली ट्रेन की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। परिजनों ने जांच दल को फुटेज देते हुए चूरू के निजी स्कूल के कोटा निवासी शिक्षक महेंद्र महावार के नंबरों पर कॉल किया जो तीन दिन से फोन नहीं उठा रहा है।स्थानीय कोटा पुलिस ने भी संपर्क के प्रयास किए परंतु कॉल नहीं उठाया गया। परिजनों द्वारा आशंका व्यक्त की गई है कि खालिद के घर से भागने का संभावित सूत्रधार उक्त शिक्षक है। जिला पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली इंचार्ज को बुलाकर पूर्ण सहायता करने और आवश्यकता होने पर टीम जोधपुर और कोटा भेजने के निर्देश दिए। ज्ञापन हेतु प्रतिनिधि मंडल में शमशेर भालू खान,पार्षद शाहरुख खान, लाल मोहमद, शरीफ अली, नबाब अली, सुलेमान मनियार, इंतजार अली और सिकंदर अली शामिल रहे।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी