टाटा पावर ने बिजली संबंधित समस्याओं के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-MAY-2024 || अजमेर || शहर की बिजली व्यवस्था संभाल रही टाटा पावर अजमेर प्रबंधन ने अजमेर शहर वासियों और उपभोक्ताओं के लिए विद्युत संबंधित किसी भी सेवा के लिए व्हाट्सएप सेवा नंबर टीपी एडीएल कनेक्ट एप टोल फ्री नंबर एवं अपने संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों और जॉन के अधिकारियों के टेलीफोन नंबर जारी किए हैं I गौरतलब है कि टाटा पॉवर अजमेर की व्हाट्सएप सेवा नंबर 7412012222 पर आम उपभोक्ता बहुत ही आसानी से तत्काल प्रभाव से शिकायत दर्ज करवा सकते है इसी प्रकार ' टीपीएडीएल कनेक्ट एप' पर भी बहुत ही आसानी से तत्काल प्रभाव से विद्युत् आपूर्ति व्यवस्था संबंधित सभी शिकायतें बहुत ही आसानी से दर्ज करवा सकते हैं I इसके अलावा उपयोगकर्ता टीपीएडीएल की टोल फ्री नंबर 18001806531 पर भी सभी प्रकार की शिकायत दर्ज करवा सकते है साथ ही जोन के अनुसार संबंधित अधिकारियों के ऑफिशियल नंबर जारी किए गए हैं I टाटा पॉवर प्रबंधन अजमेर शहर वासियों की सभी प्रकार की विद्युतीय सेवाओं के लिए सदैव तत्पर और प्रतिबद्ध हैं ।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी