ग्रीष्म ऋतु में पशु पक्षियों के लिए कीजिए शुद्ध जल की व्यवस्था, नोतपा के प्रथम दिन जीवदया के अंतर्गत दी गई परिण्डो की सेवा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-MAY-2034
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति एवम श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में महावीर सर्कल सुभाष उद्यान के पास स्थापित आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज की दीक्षा स्थली कीर्ति स्तंभ सोनी नगर स्थित 1008 भगवान आदिनाथ जिनालय,सुभाष उद्यान के बाहर एवम राम भवन, लोहगल रोड पर जीवदया के अंतर्गत आमजन एवम जीवदया प्रेमियों को निशुल्क परिण्डो का वितरण किया गया
श्री दिगंबर जैन महासमिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व अजमेर के महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि समिति अध्यक्ष अतुल पाटनी के नेतृत्व में समाजसेवी श्रीमती मोहिनी देवी गंगवाल(श्री मनोकामना ज्वेलर्स)के सौजन्य से 180 व्यक्तियो को परिण्डो का वितरण करके इसमें साफ स्वच्छ जल भरकर छत पर बालकानी पर अथवा घर की मुंडेर पर रखकर नियमित रूप से उपयोग में लेने की शपथ दिलाई गई
जन संपर्क अधिकारी संजय जैन ने बताया कि श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर समय समय पर धार्मिक सामाजिक कार्य के साथ जीवदया के अंतर्गत सेवा देने के लिए जिनमे विशेषकर गोवंश के लिए हराचारा ,दलिया,गुड के साथ पक्षियों के लिए शुद्ध जल हेतु परिण्डो आदि की व्यवस्था में अग्रणी स्थान रखे हुए है
इस अवसर पर अध्यक्ष अतुल पाटनी,राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी,महामंत्री कमल गंगवाल,प्रवक्ता संजय जैन,विजय पांड्या,महेंद्र काला वैशाली नगर इकाई अध्यक्ष शांता काला,राकेश पाटनी,मंजू पाटनी आदि ने वितरण कार्य में सहयोग किया।।।।।।
Comments
Post a Comment