मूक पक्षियों के लिए परिण्डो का वितरण गौशाला में चारा डलवाया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-MAY-2024
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिंद्र जैन के जन्मदिन के अवसर पर सुभाष उद्यान के बाहर एवम आना सागर चोपाटी पर श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर एवम श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर द्वारा जीवदया के अंतर्गत मुक पक्षियों के लिए आमजन के मध्य परिंडो का वितरण किया गया साथ ही नागफाणी स्थित आनंद गोपाल गऊशाला में गोवंश के लिए हरा चारा डलवाया गया
*श्री दिगंबर जैन महासमिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के* *सदस्य व अजमेर के महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि समिति अध्यक्ष अतुल पाटनी के नेतृत्व में समाजसेवी श्रीमति मोहिनी देवी गंगवाल*(*श्री मनोकामना ज्वेलर्स)के सौजन्य से 100 व्यक्तियो को परिण्डो का वितरण करके इसमें साफ स्वच्छ जल भरकर छत पर बालकानी पर अथवा घर की मुंडेर पर रखकर नियमित रूप से उपयोग में लेने की शपथ दिलाई गई साथ ही समिति संरक्षक राकेश पालीवाल के सहयोग से 200 से अधिक गोवंश के लिए 800 किलो हरा चारा डलवाया गया प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी,अजमेर संभाग के अध्यक्ष अतुल पाटनी, महामंत्री कमल गंगवाल, संरक्षक राकेश पालीवाल,
कोषाध्यक्ष श्रेयांश पाटनी, विजय पांड्या एवम कविता सेठी आदि मौजूद रहे।।।।।।।।
Comments
Post a Comment