नर्सिंग कर्मी रोगी के स्वस्थ होने तक नित नया श्रेष्ठ सेवा प्रदर्शन करें— सीईओ एस के जैन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-MAY-2024 || अजमेर || मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष में समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर हॉस्पिटल के नर्सिंग कर्मचारियों ने मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस के जैन ने नर्सिंग कर्मियों को रोगी के स्वस्थ होने तक; नित नए जज्बे के साथ श्रेष्ठ सेवा प्रदर्शन करने की सीख दी। उन्होंने समाज में उनके महत्त्व को दर्शाते हुए उनके सेवा भाव की सराहना की। समारोह में वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ विनोद विजयवर्गीय, डिप्टी जनरल मैनेजर विजय रांका, वाइस प्रेसीडेंट ऑपरेशन डॉ विद्या दायमा, मित्तल नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य रविन्द्र कुमार शर्मा, उपाचार्य हिमांशु दाधीच उपस्थित हुए। मित्तल कॉलेज आॅफ नर्सिंग के प्राचार्य रविन्द्र कुमार शर्मा ने सीनियर नर्सिंग कर्मचारियों से नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण अवधि में ही इस तरह से तैयार करने की उम्मीद की कि वे भविष्य के अच्छे नर्सिंग स्टाफ की आवश्यकताओं को पूरा कर सकें। नर्सिंग अधीक्षक राजेन्द्र गुप्ता ने कार्यक्रम के आखिर में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक नर्सिंग कर्मचारी को अपनी सेवाओं के जरिए रोगी में ऐसा विश्वास कायम करना चाहिए जिससे रोगी को मनोवैज्ञानिक रूप से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ अर्जित करने में मदद मिल सके। कार्यक्रम का संचालन क्वालिटी ऑफिसर कविता लालवानी,इन्फेक्शन कंट्रोल नर्स मार्गेट बी लाल ने किया। इससे पहले मदर आॅफ नर्सिंग फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग कर्मचारी लक्ष्मी अधिकारी और शिल्पी वर्मा ने नृत्य प्रस्तुत किया। रामनिवास भट्ट, शिल्पी और स्नेहलता वैष्णव ने गायन प्रस्तुत किया। आयुषि बागवाल ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर वक्तव्य दिया। ओटी स्टाफ ने हैंड हाइजीन पर मनोरंजक अभिनय प्रस्तुत किया। इस मौके पर वन मिनट गेम और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं पुरस्कार बांटे गए।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत