रामकिशोर जी महाराज के चातुर्मास को लेकर बैठक रविवार को
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-MAY-2024
|| अजमेर || रामस्नेही संप्रदाय मेड़ता देवल के पीठाधीश्वर 108 श्री राम किशोर जी महाराज का चातुर्मास पुरानी मंडी स्थित रामद्वारा में 14 जुलाई 2024 से 14 सितंबर 2024 तक आयोजित होगा। राम द्वारा के व्यवस्थापक संत उत्तमराम शास्त्री ने बताया कि इस संदर्भ में 12 मई रविवार को एक आवश्यक बैठक आयोजित की जा रही है। जिसमें चातुर्मास को भव्य बनाने पर विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में रामस्नेही संप्रदाय से जुड़े श्रद्धालु अपने विचार रखेंगे।।।।।।
Comments
Post a Comment