निशुल्क रीड की हड्डी एवम स्पाइन रोग शिविर संपन्न
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-MAY-2024
|| अजमेर | महावीर इंटरनेशनल डायमंड ब्यावर के तत्वाधान में वीर सुशील छाजेड़ के अनुसार महावीर इंटरनेशनल डायमंड द्वारा एकआज विशाल निशुल्क रीड की हड्डी एवम स्पाइन रोग परामर्श शिविर लगाया गया जिसमे जोधपुर के रीड की हड्डी एवम स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज जी जिंदल (मरुधर ज्वाइंट एंड स्पाइन हॉस्पिटल जोधपुर) के द्वारा रीड की हड्डी एवम स्पाइन रोग पर 35 मरीजों को परामर्श प्रदान किया गया साथ ही ब्यावर के स्पाइन रोग फिजियो थ्रेफिस्ट जिनेन्द्र जी खींचा द्वारा फिजियोथ्रेफी की सुविधा प्रदान की गई।
चेयरमैन सुरेश रांका ने शिविर में पधारने वाले मरीजों की शीघ्र ही उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। इस कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल डायमंड के संरक्षक वीर सुशील छाजेड़, चेयरमैन वीर सुरेश रांका, सचिव वीर आशीष डोसी, सह सचिव वीर संजय चोरडिया, वीर नरेश बंसल आदि सदस्य उपस्थित थे।।।।।।।
Comments
Post a Comment