गुमशुदा युवक की तलाश खत्म, सही सलामत मिला
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-APR-2024
|| अजमेर || गुमशुदा युवक की तलाश खत्म, सही सलामत मिला
अजमेर में मदार स्टेशन पर दो दिनों पूर्व गुम हुआ युवक अपने परिजनों को वापस मिल गया है। युवक के परिजनों ने पुलिस, व्हाट्सएप ग्रुप सहित सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर युवक की तस्वीर साझा की थी ताकी उसकी तलाश की जा सके। उनके इन्ही प्रयासों और शहर के जागरूक नागरिकों के कारण युवक वापस अपने परिवार से मिल पाया। परिजनों ने सभी का धन्यवाद जताया।।।।
Comments
Post a Comment