श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला की सरावगी मोहल्ला इकाई द्वारा घर घर मंगलाचार कार्यक्रम का किया गया आयोजन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-APR-2024 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की सरावगी मोहल्ला इकाई द्वारा घर घर मंगलाचार कार्यक्रम का आयोजन इकाई अध्यक्ष किरण गोधा परिवार के संयोजन में आयोजित किया गया। इकाई मंत्री हिना काला ने बताया कि णमोकार महामंत्र मंत्र का जाप करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अड़तालिस दीप प्रज्जल्वित करके रिद्धि सिद्धि मंत्रों से भक्तामर का पाठ किया गया। इस अवसर पर धार्मिक भजन मेरी झोपडी के भाग आज खुल जाएगे वीर आएगे, प्रभु दर्शन से सुख मिलता है, अपनी सखियो को बुलाओ कोई मंगल गीत गाओ आदि भजन में समिति सदस्याओं ने भक्ति नृत्य किया। माता के सोलह स्वप्न का मंचन किया गया जिसमे आकृति गोधा व प्रियल काला, मंजुला रावंका, गरिमा रावंका व अनिता जैन आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महिला प्रकोष्ठ मंत्री रिंकू कासलीवाल ने बताया कि मंजु गंगवाल व दक्षत गंगवाल के द्वारा त्रिशला मैया पुछ रही किसी ने मेरा लाल देखा पर भक्ति नृत्य करते हुए नाटिका प्रस्तुत की इस अवसर पर भगवान का पालना झुलाया गया एवम बधाई गीत गाए। अंत मे इकाई अध्यक्ष किरण गोधा ने उपस्थित सभी सदस्य के साथ जैन धर्मावलंबियों के प्रति आभार प्रकट किया। समिति की युवा प्रकोष्ठ मंत्री रेणु पाटनी व कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी ने इकाई पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी