अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 9-MAR-2024 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर के तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस एवम फाग उत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया कार्यक्रम की विशेष अतिथि अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की यशस्वी विधायिका श्रीमती अनिता भदेल रही समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शीला डोडया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती वंदना जैन,राजस्थान अंचल की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी बाकलीवाल ने जयपुर से आकर कार्यक्रम की शोभा बढा दी महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में जैन समाज की अस्सी वर्ष से अधिक आयु की महिलाओ एवम चिकित्सको के साथ प्रशासनिक क्षेत्र में सेवाएं देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया साथ ही अंतराष्ट्रीय महिला दिवस को रोचक बनाने के लिए फाग उत्सव मनाया जिसमे समिति की सदस्याएं सांस्कृतिक एवम मनोरंजन कार्यक्रम की प्रस्तुति में केसर गंज ईकाई, जाटियावास ईकाई, पंचशील नगर ईकाई,सोनी नगर ईकाई की सदस्याओं द्वारा दी गई समिति संरक्षक निर्मला पांड्या ने सभी पदाधिकारीगण व केसरगंज ईकाई सदस्याओ के साथ आचार्य श्री विद्यासागर महाराज को भावभीनी श्रद्धांजली दी पूर्व अध्यक्ष शिखा बिलाला ने बताया कि सभी डॉक्टर्स ने समाज मे चल रही समस्याओ पर अपना उद्बोधन देते हुए निदान के बारे में बताया युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा एवम मंत्री सरला लुहाडिया ने जानकारी दी कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कमलेश राकेश जी पालीवाल श्रीमती सुधा मुकेश जी पालीवाल,विशिष्ठ अतिथि श्रीमती आशा जी आरती जी गदिया,पुरस्कार प्रदाता एवम चित्र अनावरणकर्ता श्रीमती सरोज सुमन गदिया, शशिकला विनिता गदिया एवम दीप प्रज्जलवनकर्ता श्रीमती मंजुला सुरेंद्र जी पाटोदी रहै मंच का संचालन युवा संभाग संस्थापक श्रीमती अर्चना गंगवाल ने किया कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी मंजु ठोलिया ने बताया कि समारोह में समिति की 200 सदस्याए फाग धारण करके समारोह में भाग लिया रेणु पाटनी अनिता बडजात्या नवल छाबडा अंजु अजमेरा ने कार्यक्रम की व्यवस्थाए संभाली अंत मे राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने सभी को धन्यवाद दिया इस अवसर पर लक्की ड्रा विजाताओ को समिति द्वारा पुरस्कृत किया। ।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी