महाश्य धर्म पाल गुलाटी की किया याद

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-MAR-2024 || अजमेर || एक पहल सेवा की ओर से (सामाजिक संस्था) की ओर से पदमविभूषण अवार्ड से नवाजे गए सुप्रसिद्ध व्यवसायी और समाजसेवी धर्मपाल गुलाटी (एम.डी. एच.मसालों के मालिक) को उनके एक सौ एक वे जन्मदिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई । मंगलम हाउस बिहारी गंज में आयोजित शोकसभा में मौन धारण कर धर्मपाल गुलाटी जी को याद किया गया। एक पहल सेवा की सेवाओं को देख आपने भी दिल्ली में "सहयोग" नाम से सेवा संस्थान खोला और एक पहल संस्थान को खुश होकर एक मारुति ईको कार सेवा कार्यो के लिए इनाम में दी। गुलाटी जी एक सच्चे कर्मयोगी एवं सक्रिय समर्पित ऋषिभक्त थे। भारत विभाजन के बाद इनका परिवार भारत आया और आपने अपने मेहनत ईमानदारी एवं प्रमाणिकता से अपनी अलग पहचान बनाई। महाश्य का अजमेर से भी विशेष प्रेम रहा। आप समय समय पर अजमेर में धार्मिक सामाजिक आयोजनों में सम्मिलित होने के साथ हर संभव मदद किया करते थे। शैलेश गर्ग एवं अनिल खंडेलवाल ने बताया कि वो दो दिन गुलाटी साहब के साथ रहे उन्होंने दिल्ली में सेवा के लिए खोले गए अपने अस्पताल एवं स्कूल भी दिखाये। आज उनको याद करने वालो में शैलेश गर्ग, ज्ञानेंद्र सिंह नयाल, नीरू गर्ग, बबिता ईनाणी, धर्मेंद्र शर्मा, अंश गर्ग, अनिल खंडेलवाल, सीमा खंडेलवाल मौजूद रहे ।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत