जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत की उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का हुआ निस्तारण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-MAR-2024 || अजमेर || राजस्थान में विकास की परिकल्पना को साकार करने के लिए भाजपा सरकार संकल्पबद्ध है। यह बात उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने ने कही। काबिना मंत्री सुरेश रावत के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए जनसुनवाई व्यवस्था के तहत मंगलवार को आरटीडीसी सरोवर पुष्कर पर उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिनमें मंत्री रावत ने आमजन की परिदेनाएं प्राप्त कर प्रकरणों का निस्तारण कराया। आयोजित उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियों-कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर अपने-अपने विभाग से संबंधित राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध करवाई। साथ ही मंत्री सुरेश सिंह रावत के निर्देशानुसार मौके पर समस्याओं का निराकरण किया गया। जनसुनवाई के दौरान प्रमुखत: पुष्कर फीडर की साफ सफाई करने, पानी निकासी पंपिंग के स्थान पर प्राकृतिक दबाव पर करने के लिए सर्वे करने हेतु एडीएम, जल संसाधन विभाग और पीएचईडी अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। बसों के बस स्टैंड पर ठहराव और पूर्व में संचालित बसों को चालू करने के भी निर्देश दिए। साथ ही राजस्व, पंचायतीराज, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, सड़क, परिवहन, नगरीय विकास, कृषि, सहकारिता सहित अन्य विभागों से संबंधित परिवेदनाएँ प्रस्तुत हुई, जिनमें से विभिन्न प्रकरणों का शिविर स्थल पर ही निस्तारण के निर्देश दिए। काबिना मंत्री सुरेश सिंह रावत ने दिया संवेदनशीलता का परिचय देते हुए परिवेदनाएं सुनी और निराकरण कराया। इस दौरान क्षेत्र में चल रहे प्रगतिरत कार्यों की प्रगति और 100 दिवसीय कार्य योजना की समीक्षा की और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की। इस दौरान अधिकारियों को समयबद्ध जन समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश भी दिए ।।।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत