मेहरम कोटे की सभी वेटिंग क्लियर करें
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-MAR-2024
|| जोधपुर || क़ुरैश कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी व केन्द्रीय हज कमेटी मुम्बई के वरिष्ठ हज प्रशिक्षक ने अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से माँग की है कि हज यात्रा 2024 के लिए मेंहरम कोटे की सभी 198 सीटें क्लियर करने को कहा, उल्लेखनीय है की पिछले दिनों हज कमेटी ऑफ इण्डिया ने मेंहरम कोटे के लिए देश भर से 500 अतिरिक्त आवेदन मांगे थे जबकि उसे कुल वैध आवेदन 698 प्राप्त हुए थे, ड्रा पद्धति के माध्यम से 500 लोगों का चयन कर शेष को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है, मेंहरम कोटा उन महिलाओं के लिए जारी किया जाता है जिन्होंने हज आवेदन की प्रक्रिया के वक़्त आरक्षित श्रेणी के समूह में सीमित सदस्यों की बंदिश होने की वजह से अपने सगे मेंहरम के साथ आवेदन नही कर सकी थीं, उदाहरण के लिए माँ-बेटे ने आरक्षित श्रेणी में हज के लिए आवेदन किया चूँकि माँ की आयु 70 वर्ष या उससे अधिक है अतः समूह में केवल बेटा ही उनके साथ जा सकेगा, मेंहरम कोटा इसलिए जारी किया जाता है ताकि माँ के साथ बेटा अपनी पत्नि को भी शामिल कर ले ताकि उसे भी हज का अवसर मिल जाए, यही स्थिति अन्य सगे रिश्तों के लिए भी है,
अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी ने कहा कि प्रतीक्षा सूची में रखे मेंहरम कोटे के सभी आवेदन स्वीकार कर लेना चाहिए, हज कमेटी के माध्यम से जीवन में एक बार हज पर जाने का नियम है विशेष परिस्थितियों में अतिरिक्त शुल्क का भुगतान कर रिपीटर में हज पर जा सकते हैं, मेहरम कोटा लोगों की सुविधा के लिए निकाला जाता है ताकि लोग हज कमेटी के माध्यम से जीवन में एक बार हज पर जाने के नियम का पालन कर सकें,
वरिष्ठ हज सेवक हाजी याक़ूब अंसारी ने मेहरम कोटे में चयनित हुए आवेदकों से अपने मूल पासपोर्ट, हज फार्म, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेज एवम दोनों जमा किश्तों की पे इन स्लिप 5 अप्रेल या उससे पहले राज्य हज कमेटी के कार्यालय में जमा करावें ।।।।।
Comments
Post a Comment