महावीर इंटरनेशनल डायमंड द्वारा मनाया जाएगा "विश्व जल दिवस सप्ताह"

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-MAR-2024 || ब्यावर || *रिपोर्ट:-धीरज जैन ब्यावर* 'विश्व जल दिवस' के उपलक्ष पर महावीर इंटरनेशनल डायमंड के तत्वाधान में *ब्यावर *जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग* ब्यावर के सहयोग से 'जल बचाओ-जीवन बचाओ' सप्ताह मनाया जा रहा है l धीरज जैन ने बताया कि इस अभियान के तहत ब्यावर शहर के अंतर्गत जहां भी सरकारी नल टूटे हुए हो, कहीं भी पानी की मैन लाइन टूटी हो, किसी भी क्षेत्र से पानी रिसाव होकर व्यर्थ बह रहा हो तो भी आप हमे हमारे फोन नंबर पर सूचित करे जल विभाग की सहायता से शीघ्र ही ठीक कराया जाएगा जिससे पानी व्यर्थ नहीं हो l हमारी आने वाली पीढ़ी को पर्याप्त पानी मिल सके। हर व्यक्ति को अपना कर्तव्य समझ कर पानी बचाने में सहयोग देना है। *महावीर इंटरनेशनल डायमंड ब्यावर* संपर्क करे वीर सुशील छाजेड़ 9461475704 वीर आशीष डोसी 9928346099

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत