लायंस क्लब का संभागीय अधिवेशन रविवार को, श्रेष्ठ सेवा देने वाले क्लब्स एवम लायन सदस्यो को पुरस्कारों से नवाजा जाएगा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-MAR-2024
|| अजमेर || लायंस क्लब्स इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई 2 संभाग 7 का संभागीय अधिवेशन फलक 2024 आज रविवार, दिनांक 17 मार्च 2024 को पंचशीलनागर अजमेर में स्थापित सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल के आगाज ऑडिटोरियम में संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है
संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व अंतराष्ट्रीय निदेशक मुंबई निवासी लायन राजू मनवानी,मुख्य वक्ता पूर्व मल्टीपल कॉन्सिल सेक्रेटरी लायन सतीश बंसल एवम विशिष्ठ अतिथि उपप्रांतपाल द्वितीय लायन राम किशोर गर्ग के कर कमलों द्वारा अजमेर के सभी आठ क्लब्स के साथ परबतसर,
केकड़ी एवम किशनगढ़ के द्वारा लायनेस्टिक वर्ष 2023.24 में श्रेष्ठ कार्यों को संपादित कर पीड़ित एवम जरूरतमंदो की सहायता देने वाले क्लब एवम लायन सदस्यो को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया जाएगा
अधिवेशन की मेजबानी लायंस क्लब अजमेर आस्था कर रहा है
इस अवसर पर संभागीय पत्रिका "फलक 2024" का विमोचन पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल कुमार विजयवर्गीय के संयोजन में करवाया जाएगा
रविवार,दिनांक 17 मार्च 2024 को प्रातः9 बजे से प्रारंभ होने वाले अधिवेशन में लायन सदस्यो का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा इस अवसर पर अधिकतम रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर,सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा,फोटो प्रदर्शनी सहित अन्य प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा संभागीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के कर कमलों से सेवा कार्यों की कड़ी में लायन राकेश पालीवाल,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी आदि के सहयोग से तीर्थराज पुष्कर की धरा में संचालित मंडला स्कूल के 60 ऐसे बच्चे जोकि स्लम एरिया से शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने के लिए आते है के लिए गणवेश की सेवा,जयपुर निवासी विपिन मंगल के सहयोग से स्वरोजगार हेतु जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन,
पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदम चंद जैन के सहयोग से बधिर व्यक्ति को श्रवण यंत्र प्रदान किया जाएगा आयोजक क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि अधिवेशन को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों के माध्यम से संपूर्ण व्यवस्था कर ली गई है
संभागीय सचिव लायन घेवारचंद नाहर ने बताया कि अधिवेशन में लायंस क्लब अजमेर,लायंस क्लब अजमेर वेस्ट,आस्था प्रीमियम,पृथ्वीराज,सिटी,
उमंग,शोर्य,किशनगढ़ क्लासिक,केकड़ी,परबतसर आदि क्लब के सदस्य सहित आमंत्रित विशिष्ठजन भाग लेंगे।।।।।
Comments
Post a Comment