भोजन उत्सव का आयोजन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-MAR-2024
|| अजमेर || सेन्टर फाॅर लेबर रिसर्च एंड एक्शन संस्थान के तत्वावधान मे आज गांव नारेली के एसएसबी ईट भट्टे पर काम करने वाले प्रवासी मजदूरी के साथ भोजन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भोजन उत्सव में बाल पोषण परियोजना के अन्तर्गत ईट भट्टो पर रहने वाले प्रवासी मजदूरो को स्थानीय खान पान से अवगत करवाया गया और खान पान के तरीके के बारे मे मज़दूरो को बताया गया संस्था के तत्वावधान में भोजन उत्सव के अवसर पर आज सभी मजदूरों ने मिलकर सूजी का हलवा और चना चाट बनाई और इसकी पोष्टिकता के बारे मे सभी मजदूरों के साथ चर्चा की गई और यहां पर छतीसगढ व राजस्थान के श्रमिकों ने मिलकर यह रेसीपी बनाई। भोजन उत्सव के अवसर पर सभी मजदूरो के साथ संस्था की तरफ से श्रमिको के साथ बैठक का आयोजन हुआ। मजदूरों के लिए यह मज़ेदार दिन रहा जिसमे सभी ईट भट्टे पर रहने वाले मजदूर एक साथ इकट्ठा होकर सूजी का हलवा और चना चाट बानाई। सेन्टर फाॅर लेबर रिसर्च एण्ड एक्शन संस्था की तरफ से ब्लाॅक समन्वयक छोटूसिंह रावत, बालवाड़ी कार्यकर्ता सपना योगी, सोनू की भागीदारी रही।।।।।।
Comments
Post a Comment