संभागीय अधिवेशन में लायंस क्लब अजमेर आस्था को प्राप्त हुए 29 पुरस्कार
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-MAR-2024
|| अजमेर || लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 संभाग 7 का संभागीय अधिवेशन फलक 2024 के पुरस्कार वितरण समारोह में संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल ने लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा वर्ष पर्यन्त दी गई सेवाओं के लिए लायंस क्लब अजमेर आस्था को सर्वाधिक 29 पुरस्कार प्रदान किए
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा निर्देशित 7 स्टार कार्यक्रम के साथ लोकल नीड बेस कार्यक्रम के लिए 7 प्लेटिनम,3 गोल्ड,4 सिल्वर एवम 3 ब्रांज श्रेणी के पुरस्कार मिले
पुरस्कार की इस कड़ी में सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़, डेडीकेटेड लायन शशिकांत वर्मा,संभाग रत्न लायन सीमा नाहर व लायन अंजना शर्मा भामाशाह अवार्ड लायन राकेश पालीवाल एवम लायन मधु पाटनी सर्वश्रेष्ठ सहयोगी लायन घेवरचंद नाहर के अलावा फोटो प्रदर्शनी ,सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा,अधिवेशन आयोजक का पुरस्कार मिला
अंत में लायन विनिता अग्रवाल को सेवा में हम सफर एवम लायन अतुल पाटनी को लायन ऑफ दा रीजन के पुरस्कार से अलंकृत किया गया।।।।।।
Comments
Post a Comment