हज़रत सैयद शहिद नूरअली शाह बाबा र.अ. का 2 दिवसीय उर्स 6 व 7 मार्च को
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 4-MAR-2024
|| अजमेर || हज़रत सैयद नूरअली शाह बाबा र.अ. का 2 दिवसीय उर्स 6 व 7 मार्च 24 व 25 शाबान- उल- मौअज्जम बुधवार व गुरूवार को गुजिश्ता सालों की तरह इस साल भी अदबो एहतराम व शानो शौकत से मनाया जायेगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हाजी सैयद सलीम चिश्ती (बना) व हाजी सैयद जहूर बाबा चिश्ती ने बताया गाँव हटूण्डी राजोसी जिला अजमेर 24 शाबान-उल-मोअज्जम को बाद मामूल आस्ताना-ए- आलिया हुजूर ख्वाजा गरीब नवाज (र.अ.) की दरगाह के आहता ए नूर में महफिल होगी। 25 शाबन-उल-मोअज्जम को चादर का जुलूस हटुण्डी फाटक से शुरू होगा। 11.00 बजे चादर मजार शरीफ पर पेश कि जायेगी। 11.30 बजे कुल की महफिल शुरू होगी। दोपहर 1.30 बजे कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन होगा इस मौके पर लंगर का ऐहतेमाम होगा।
Comments
Post a Comment