जरूरतमंद विधवा महिला का सशक्तिकरण महासमिति की प्राथमिकता - मधु पाटनी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-FEB-2024 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर एवम श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की आगरा गेट इकाई के तत्वावधान में पुराना शहर किशनगढ़ की रहने वाली जरूरतमंद महिला श्रीमती रेखा देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री नोरतमल जी बलावंत की पुत्री शानू जिसका विवाह आगामी 19 फरवरी 2024 को होने जा रहा है के वैवाहिक कार्य में सहयोग राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के आथित्य में किया गया इस अवसर पर मधु पाटनी ने कहा कि जरूरतमंद विशेषकर विधवा एवम असहाय महिलाओं को संबल प्रदान करना ही महासमिति की प्राथमिकता है जिससे असहाय महिलाए भी समाज की मुख्य धारा में अपना जीवन जी सके कार्यक्रम संयोजक समिति अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि स्वरोजगार कर जरूरतमंद विधवा महिला अपना एवम अपने परिवार का जैसे तैसे भरण पोषण कर रही है एवम बालिका के विवाह में असमर्थता महसूस कर रही है को समाजसेवी समिति संरक्षक राकेश पालीवाल,मधु अतुल पाटनी ,सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश भसानी,अजीत अनिता बड़जात्या एवम आगरा गेट इकाई की सदस्याओं के सहयोग से बालिका के विवाह एवम विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन में कार्य आने वाली सामग्री देकर जरूरतमंद परिवार को राहत प्रदान की गई युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा एवम मंत्री भावना बाकलीवाल ने बताया कि इससे पूर्व भी समय समय 105 असहाय महिलाओं को इस प्रकार की सेवा दी जा चुकी है आगरा गेट इकाई अध्यक्ष अंजु गोधा कोषाध्यक्ष मधु काला ने बताया कि सेवा सहयोग में 20 साडिया,2 बरी के बेस, कार्डीगन, सलवार सूट सेट्स के ,2 ब्लैंकेट,शाल, परिवारजन के कपड़े,स्टील के सभी प्रकार के बर्तन,सेलो के आइटम,चूड़ा, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, कुकर ओवन, गैस चूल्हा, प्रेस,चौकी,मिक्सी,कोठी, चरण पादुका,आकर्षक शूज की जोड़ियां,बाथरूम सेट,मिष्ठान के पेकेट सहित अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की गई अंत में महिला संभाग मंत्री सरला लुहाड़िया ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि आने वाले समय में भी सामाजिक सरोकार के कार्यों को जारी रखा जाएगा इस अवसर पर महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी,अतुल पाटनी,राकेश पालीवाल,सोनिका भैंसा,सरला लुहाड़िया,भावना बाकलीवाल,अंजू गोधा,मधु काला,युवा प्रकोष्ठ मंत्री रेनू पाटनी पंचशील ईकाई अध्यक्ष प्रिती गदिया आदि मोजूद रही।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी