निशुल्क मिर्गी रोग शिविर में 73 रोगी हुए लाभान्वित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-FEB-2024 || अजमेर || श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा द्वारा माह के द्वितीय मंगलवार को आयोजित कैंप दिनाक *13.02.24.* मंगलवार को अस्पताल परिसर में लगाया गया । संस्था के मंत्री ने बताया की कैंप में वरिष्ठ डॉक्टर आर के चंडक ने अपनी सेवाए प्रदान करते हुए 73 मरीजों को सेवा प्रदान की एवम निशुल्क दवा का वितरण किया गया। आज के कैम्प के लाभार्थी स्वर्गीय श्रीमती रतन कंवर एवम स्वर्गीय श्री कन्हैया लाल जी सिसौदिया की पुण्य स्मृति में श्री नौरतमल ,अनिल कुमार ,सुनील कुमार सिसोदिया विजयनगर रहे। शिविर में अनिल जी चौधरी ने मरीजों को मृगी रोग से बचाव व योगा के बारे में विस्तार से समझाते हुए इसके नियमित रूप से करने पर जोर दिया। संस्था के मंत्री पदमचंद जैन ने संस्था की गतिविधि की जानकारी दी, अध्यक्ष घेवरचंद श्रीश्रीमाल कार्याध्यक्ष मूलचंद नाबेड़ा ने लाभार्थी परिवार का स्वागत एवम आभार व्यक्त किया। शिविर में मदनलाल लोढ़ा, के डी मिश्रा,मदन लाल रांका, सुरेश लोढ़ा, दौलतराम माणकचंदानी,अनिता रांका,पूजा कोठारी ने सेवाएं प्रदान की। शिविर का संचालन अनिल चौधरी ने किया ।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया