आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की राजकीय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं को सेवा दी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-JAN-2024
|| अजमेर || सामाजिक सरोकार के अंतर्गत समूचे विश्व में अग्रणी संस्था लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की शाखा लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई को साथ लेते हुए प्रांतीय प्रमुख कार्यक्रम
नया सवेरा नई उम्मीद के स्लोगन को चरितार्थ करते हुए एवम "आओ गांव चले सेवा करे" के अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में स्थापित राजकीय बालिका जनजातीय आवासीय विद्यालय ग्राम बेड़ा में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वाली छात्राओं को नए वस्त्र के साथ चरण पादुकाएं एवम स्कूल शूज जिनकी उनको सख्त जरूरत थी भेंट की गई
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी,लायन पदम चंद जैन खटोड़,श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की सदस्याओं के साथ अन्य भामशाहो के सहयोग से एवम कार्यक्रम संयोजक प्रांतीय सभापति हंगर रिलीफ लायन अतुल पाटनी के माध्यम से अजमेर से सेवा सुमेरपुर लायंस के वरिष्ठ सदस्य प्रांतीय सभापति ग्रामीण कायाकल्प लायन श्रवण राठी के मुख्य आथित्य में छात्रावास संचालिका द्वारा क्लब सदस्य जितेंद्र लायन जितेंद्र अग्रवाल,क्लब अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, सचिव विराग अग्रवाल,महेश गुप्ता आदि ग्राम बेड़ा पहुंचे जहा पचास आदिवासी छात्राओं को क्लब की सेवा भेंट की गई
लायन श्रवण राठी ने अजमेर लायंस के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि सेवा पाकर आदिवासी बाहुल्य बालिकाओं के चहरे पर मुस्कान आ गई
Comments
Post a Comment