निःशुल्क मृगी रोग निवारक शिविर मे 61 रोगियों ने उठाया लाभ
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-JAN-2024
|| अजमेर || श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा मे माह के तृतीय रविवार 21.01.2024 को आयोजित होने वाले मृगी रोग कैंप का शुभारंभ नवकार महामंत्र के जाप से किया गया व गुरु पन्ना,सोहन, के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो गया,
शिविर में राजस्थान हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉक्टर विक्रम बोहरा द्वारा 61 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई।
शिविर मे अध्यक्ष घेवर चंद श्रीश्रीमाल, कार्याध्यक्ष मूल चंद नाबेडा, मंत्री पदम चंद खटोड़, कोषाध्यक्ष पारस मल बाबेल,सुरेश लोढ़ा, मदन लाल लोढ़ा,के डी मिश्रा,प्रेम चंद जी पाड़लेचा सहित लोगो ने सेवाएं प्रदान की।
शिविर का संचालन श्री रामलाल द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment