स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 518 यूनिट रक्तदान किया गया।

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-JAN-2024 || अजमेर || उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ अजमेर मण्डल एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था के संयुक्त तत्वावधान में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ एवम अध्यक्ष श्री जुबेर अहमद एवं मण्डल सचिव एस.आई. जैकब ने अवगत कराया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 12.01.2024 को उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ,अजमेर मण्डल एवम लायन्स क्लब अजमेर आस्था के तत्वावधान में सीनियर रेलवे इन्स्टिट्यूट, अजमेर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 09ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक किया गया। शिविर में 559 कर्मचारी व उनके परिवाजनों ने रक्तदान के लिये नाम पंजीकरण कराया जिसमें से 518 लोगों ने रक्तदान किया, इसमें 23 महिलाऐं भी शामिल है व 41 लोगों को स्वास्थ्य व अन्य कारणों के आधार पर अयोग्य घोषित किया गया। क्लब सचिव लायन कमल बाफना ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबंधक श्री राजीव धनखड़ एवं विशेष अतिथि श्री विनोद मेहता, अध्यक्ष, यूपीआरएमएस रहे। इस अवसर पर श्री रघुवीर सिंह चारण, उपमुख्य कार्मिक अधिकारी, श्री रित्विक शर्मा, उप मुख्य यांत्रिक अभियन्ता कैरिज कारखाना, श्री मनोज कुमार मीणा, उप मुख्य यांत्रिक अभियन्ता लोको कारखाना, श्री विनोद चौहान, सचिव ए.आई.आर. एससी/एसटी एशोसिएशन, श्री कालूसिंह गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष, ओबीसी एशोसिएशन लायन अनिल छाजेड़ कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी,लायन पदम चंद जैन आदि ने सभी लोगों को रक्तदान के लिये प्रेरित किया साथ ही लायन्स क्लब अजमेर आस्था द्वारा रक्तदाताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। लायन्स क्लब आस्था से लॉयन अनिल छाजेड़, लॉयन कमल बाफना, लॉयन संजय कावेडिया, लॉयन अतुल पाटनी, लॉयन पदमचन्द जैन,लायन ओम प्रकाश सोनी,लायन सुरेंद्र मेहता,लायन राकेश पालीवाल,लायन विनय लोढ़ा, लायन अर्पित जैन,लायन राकेश गुप्ता लायन धर्मेंद्र जांगिड़ सहित क्लब सदस्य शिविर में मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल, मित्तल अस्पताल, क्षेत्रपाल अस्पताल, विद्यापति ब्लड सेंटर, त्रिवेणी ब्लड सेंटर द्वारा रक्तकोष एकत्रित किया गया।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी