लाडली घर दृष्टि बाधित विद्यालय में सेवा दी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-DEC-2023
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की सर्वोदय कॉलोनी इकाई के तत्वावधान में एवम किशनगढ़ निवासी सामाजिक कार्यकर्ता शैलेज जैन एवम कोटा निवासी श्रीमती राजा कैलाश जैन के सहयोग से दृष्टिहीन बालिकाओं का आवासीय विद्यालय लाडली घर की 30 दिव्यांग बालिकाओं को मिष्ठान युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन के साथ आकर्षक वस्त्र भेंट किए गए
श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के नेतृत्व में गो रक्षक एवम राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद स्वामी महाराज के मुख्य आथित्य में सभी बच्चो को गणवेश की सेवा दी गई
इस अवसर पर रेनू पाटनी,रशमी जैन,अमन जैन आदि मोजूद रहे
अंत में श्री दिगंबर जैन महासमिति के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सामाजिक सरोकार के अंतर्गत दी गई सेवा हेतु सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया ।।।
Comments
Post a Comment