कुलदेवी आध्य महालक्ष्मी वरदान दिवस पर 18 कुंडीय महायज्ञ 24 से 26 दिसंबर तक अग्रोहा शक्ति पीठ में

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-DEC-2023 || अजमेर || भारतवर्ष के लगभग 10 करोड़ अग्रवाल बंधुओं का प्रतिनिधित्व करने वाली राष्ट्रीय संस्था अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा को कुलदेवी आध्य महालक्ष्मी वरदान दिवस के अवसर पर आगामी 24 से 26 दिसंबर तक अग्रोहा शक्तिपीठ (हिसार, हरियाणा) की पावन धरा पर तृतीय 18 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा जिसमें पुरे देश से अग्रवाल प्रतिनिधि शामिल होंगे l अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन संस्था की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमन्त्रित सदस्य व अजमेर जिला शाखा के जिला महामन्त्री पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अग्रोहा शक्ति पीठ में 24, 25 व 26 दिसंबर को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ महालक्ष्मी वरदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा यह 3 दिवसीय भव्य कार्यक्रम संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपालशरण जी गर्ग के नैतृत्व में होगा, कार्यक्रम का शुभारंभ 24 दिसंबर को प्रातः 7:30 बजे से 9:30 बजे तक सर्व प्रायश्चित (दस विधि से शुद्धि स्नान), प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक देश भर से आई हुई 1018 महिलाओं द्वारा मंगल कलश यात्रा, प्रातः 11:30 बजे मंडप प्रवेश गणपति पूजन, दोपहर 12:00 बजे स्थापित देवताओं की पूजा, 12:30 बजे अरणी मन्थन एवं मंत्रों द्वारा अग्नि प्रज्वलित, दोपहर 1:00 बजे अग्नि स्थापना व 2:00 बजे से महायज्ञ प्रारंभ होगा, शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इसी दिन शाम को 7:00 बजे से भजन संध्या *एक शाम भगवान अग्रसेन के नाम* होगी l शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन 25 दिसंबर को प्रातः 8:00 बजे मंडप पूजन, 8:30 बजे देवता स्थापन, प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक व दोपहर 1:30 से 4:30 बजे तक महायज्ञ, सांय 5:00 बजे से 108 द्रव्यों द्वारा महालक्ष्मी जी का अभिषेक, सांय 6:30 बजे से 1008 दीपकों से दीपदान व शाम 7:30 बजे से भजन संध्या एक शाम महालक्ष्मी जी के नाम होगी l शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के समापन दिवस तृतीय दिन 26 दिसंबर को प्रातः 8:00 से 9:00 बजे तक देव पूजन, प्रातः 9:00 से 12:00 बजे तक महायज्ञ, दोपहर 1:00 बजे पुर्णआहुति, 2:00 बजे आरती, 2:30 बजे से भंडारा व 4:00 बजे से अवमृत स्नान के पश्चात 3 दिवसीय भव्य कार्यक्रमों का समापन होगा l शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस 3 दिवसीय भव्य और विशाल धार्मिक आयोजन में जगद्गुरु शंकराचार्य श्री वासुदेवानंद सरस्वती, बौद्ध धर्म गुरु श्री पल्मा रिनपोचे लामा, आनंद पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित स्वामी बालकानंद जी महाराज, जगतगुरु महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्र गिरीजी महाराज, महामंडलेश्वर आचार्य नर्मदा शंकर पूरी महाराज, वाणी भूषण प्रभु शरण तिवारी जी महाराज, साध्वी सुश्री समदर्शी गिरी महाराज व वरिष्ठ संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार जी आदि संत महात्माओं का सानिध्य व आशीर्वाद भी मिलेगा, कार्यक्रमों में श्री अग्रसेन फाउंडेशन के बोर्ड ट्रस्टी व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी सहित हजारों अग्रवाल बंधु, मातृशक्ति, युवा साथी व धर्म प्रेमी बंधु शामिल होंगेl अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक पंसारी, अजमेर जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल, जिला महामन्त्री शैलेंद्र अग्रवाल, महिला शाखा जिलाध्यक्ष श्रीमती रेणु मित्तल व युवा जिलाध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल ने अजमेर जिले के सभी समाज बंधुओं से इस तीन दिवसीय भव्य धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है ।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी