कुरैश कॉन्फ्रेंस के मध्यप्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद असलम क़ुरैशी का जोधपुर प्रवास पर स्वागत किया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-NOV-2023 || अजमेर || क़ुरैश समाज कि अखिल भारतीय व रजिस्टर्ड संस्था कुरैश कॉन्फ्रेंस के मध्यप्रदेश के अध्यक्ष व मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद असलम क़ुरैशी व हमीद क़ुरैशी,वारिस खान, शहनवाज खान के आज निजी कार्यक्रम में जोधपुर प्रवास पर पधारने पर कुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी व मोहम्मद सईद गौरी ने स्थानीय होटल में पहुंचने पर मोतियों कि माला पहनाकर कर भव्य स्वागत किया इस अवसर पर मध्यप्रदेश के कुरैश कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मोहम्मद असलम क़ुरैशी ने क़ुरैश समाज के राष्ट्रीय स्तर पर किये जा रहे शादियों में फ़िजूल खर्च पर रोक लगाने के लिये किये जा रहे कार्यो की सराहना की क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड देश भर में समाज मे जनजागरण अभियान चलाकर शादियों में होने वाली कुरीतियों व फजूल खर्च कि रोकथाम करेगा जिसके प्रथम चरण में दिल्ली व मध्यप्रदेश व यूपी से शुरुआत की जा रही है। इसके सफ़ल होने के पश्चात देश अन्य राज्यों में यह ही प्रणाली लागू जायेगी। शैक्षणिक कार्यो के लिये भी क़ुरैश समाज मे नोजवानो में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी